हरदिया पंचायत में अच्छा-खासा हुआ विकास फोटो- 1 व 4 पंचायत की पक्की सड़क, 2 इंदिरा आवास के तहत बना भवन, 3 मवि सिंगियाही, 5 पंचायत भवन सार्वजनिक शौचालय, पक्का नाला, विद्युत सुविधा, पंचायत सरकार भवन, उच्च विद्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र, स्टेट बोरिंग व अधवारा समूह के गंगापट्टी व रामपुर घाट पर पीसीसी पुल निर्माण की है आवश्यकता इंदिरा आवास के तहत बनाया गया है सैकड़ों पक्का मकान चार मवि व पांच प्रावि का हुआ भवन निर्माणकिसानों के लिए दो पैक्स गोदाम की है सुविधापुपरी. प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर पूरब हरदिया पंचायत के विभिन्न गांवों 21 वीं सदी के विगत 10 वर्षों में काफी विकास हुआ है. इस दौरान सैकड़ों इंदिरा आवास के तहत पक्का मकान बनाया गया. सैकड़ों लोगों को वृद्धापेंशन का लाभ मिला. दर्जनों कच्ची व पगडंडी सड़कों का पक्कीकरण किया गया. चार मध्य विद्यालय व पांच प्राथमिक विद्यालयों में भवन निर्माण कराया गया. दर्जनों चापाकल व शौचालय का निर्माण कराया गया. बच्चों को एमडीएम, पोशाक व छात्रवृत्ति की सुविधा दिलायी गयी. पंचायत में 10 आंगनबाड़ी केंद्र 14 हजार जनसंख्या वाली पंचायत में चार राजस्व ग्राम हरदिया, विक्रमपुर, रामपुर व सम्हौली व दो टोला पच्चासी व हरपुर शामिल हैं. इस पंचायत में करीब 6374 मतदाता हैं. 17 वार्ड वाले इस पंचायत में 10 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. किसानों की सुविधा के लिए दो पैक्स गोदाम, पंचायत भवन, अर्धनिर्मित एक सामुदायिक भवन, चार हरिजन बैठका समेत अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. चार पहिया वाहन को परेशानी पंचायत के लोगों ने बताया कि 20 वीं सदी में यानी 15 वर्ष पूर्व गांव में चार पहिया वाहन को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी. खास कर बरसात के दिनों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जाता था, पर अब सड़क व नाला का निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सुविधा होती है. लोगों में जागरूकता लोग शिक्षा समेत अन्य क्षेत्रों में काफी जागरूक हो गये हैं. सरकारी योजनाओं की जानकारी रखने लगे हैं. समय पर कार्य नहीं होने पर लोग बेहिचक अधिकारियों के पास जाकर शिकायत करने लगे हैं. बताया गया कि पंचायत में शुद्ध पेयजल के लिए करीब 200 से अधिक चापाकल व स्वच्छता के हिसाब से 250 शौचालय बनवाया गया है. कहतीं हैं मुखिया मुखिया जमुना देवी ने बताया कि विभिन्न विकास योजनाओं के तहत पंचायत में करीब पांच हजार फिट पीसीसी सड़क, डेढ़ किमी पक्की सड़क, तीन हजार फिट खड़ंजा सड़क का निर्माण कराया जा चुका है. वहीं अब तक 500 लोगों को इंदिरा आवास व 650 लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिलाया गया है. आठ किसानों के जमीन पर तालाब व 70 लोगों की घराड़ी पर मिट्टी भराई का कार्य कराया गया है. इसका है अभाव मुखिया प्रतिनिधि व समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि पंचायत में सार्वजनिक शौचालय, पानी निकासी के लिए पक्का नाला, विद्युत सुविधा, पंचायत सरकार भवन, उच्च विद्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र, स्टेट बोरिंग व अधवारा समूह के गंगापट्टी व रामपुर घाट पर पीसीसी पुल निर्माण की आवश्यकता है.
BREAKING NEWS
हरदिया पंचायत में अच्छा-खासा हुआ विकास
हरदिया पंचायत में अच्छा-खासा हुआ विकास फोटो- 1 व 4 पंचायत की पक्की सड़क, 2 इंदिरा आवास के तहत बना भवन, 3 मवि सिंगियाही, 5 पंचायत भवन सार्वजनिक शौचालय, पक्का नाला, विद्युत सुविधा, पंचायत सरकार भवन, उच्च विद्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र, स्टेट बोरिंग व अधवारा समूह के गंगापट्टी व रामपुर घाट पर पीसीसी पुल निर्माण की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement