18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक धरोहर पर्यटन स्थल के रूप में हो विकसित

ऐतिहासिक धरोहर पर्यटन स्थल के रूप में हाे विकसित शिवहर. आर्दश विकास अभियान समिति के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी ने शिवहर जिला के ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है. उन्होंने डीएम को एक आवेदन देकर कहा है कि शिवहर जिला का राजनीतिक,अध्यात्मिक समाजिक […]

ऐतिहासिक धरोहर पर्यटन स्थल के रूप में हाे विकसित शिवहर. आर्दश विकास अभियान समिति के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद अजब लाल चौधरी ने शिवहर जिला के ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है. उन्होंने डीएम को एक आवेदन देकर कहा है कि शिवहर जिला का राजनीतिक,अध्यात्मिक समाजिक व शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक महत्व रहा है. यहां के स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजी सत्ता की नींव हिला दी थी, लेकिन स्मारक या अदम कद मुर्ती का निर्माण संभव नहीं हो सका है. अध्यात्मिक क्षेत्र में संत प्रेमभिक्षु की जन्म भूमि छतौनी, देकुली धाम, राम जानकी मठ शिवहर समेत कई देवालय व शिवालय हैं. जिसके संरक्षण व सहयोग की जरूरत है. इस ऐतिहासिक धरोहरों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने की आवश्यकता है. उन्होंने जिला के सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण में सांसद, विधायक, व विधान पार्षदों के निधि का उपयोग विचार विमर्श के उपरांत इस काम में खर्च करने की आवश्यकता पर बल देते हुए डीएम से साकारात्मक प्रयास की मांग की है.फ्रेंडली वॉलीबाल मैच में एसएसबी का कब्जा डुमरी कटसरी. प्रखंड के गाजीपुर में एसएसबी व बजरंग टीम पहाड़पुर के बीच फ्रेंडली वॉलीबाल मैच का आयोजन किया गया. रोमांचक मुकाबले में एसएसबी की टीम विजयी रही. एसएसबी की टीम ने बजरंग टीम पहाड़पुर को 4-1 से पराजित कर दिया. इधर गुरुकुल लालगढ़ व पहाड़पुर के बीच भी मैच खेला गया. जिसमें लालगढ़ की टीम विजयी रही. प्रतियोगिता का उद्घाटन कमांडेंट ऋषिकेष शर्मा ने की. मौके पर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, थानाध्यक्ष श्यामपुर भटहां देवानंद कुमार, बीडीओ अरुण कुमार, समाजसेवी चुन्नु सिंह, प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह, प्राचार्य नंदलाल साह, शिक्षक चमन कुमार समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें