14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का व्यापक असर

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का व्यापक असर फोटो-25 प्रदर्शन करते हड़ताली बैंककर्मी– हड़ताल से 35 करोड़ का लेन-देन प्रभावित– स्टेट बैंक के अलावे वाणिज्यिक बैंकों में लटका रहा ताला– हड़ताली कर्मचारियों ने निजी बैंक शाखाओं को भी कराया बंदसीतामढ़ी : ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय बैंक हड़ताल का […]

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का व्यापक असर फोटो-25 प्रदर्शन करते हड़ताली बैंककर्मी– हड़ताल से 35 करोड़ का लेन-देन प्रभावित– स्टेट बैंक के अलावे वाणिज्यिक बैंकों में लटका रहा ताला– हड़ताली कर्मचारियों ने निजी बैंक शाखाओं को भी कराया बंदसीतामढ़ी : ऑल इंडिया बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय बैंक हड़ताल का जिले में व्यापक असर पड़ा है. वाणिज्यिक बैंक शाखा के साथ-साथ स्टेट बैंक क बाजार शाखा में भी बैंकिंग कार्य नहीं हो सका. हड़ताल से करीब 35 करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ है. नगर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक समेत सभी बैंक शाखाओं में ताले लटके रहे. हड़ताली बैंककर्मियों ने निजी क्षेत्र के बैंक शाखाओं में कार्य बाधित करा दिया. हड़ताल का आयोजन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुशंगिक बैंकों में एसबीआइ कैरियर प्रोगेशन स्कीम को जबरन लागू करने, कार्यावधि बढ़ाने, दूर दराज में स्थानांतरण करने तथा अतिरिक्त भत्ता बंद करने के विरोध स्वरूप किया गया था. जिन बैंकों में स्थायी सफाई कर्मचारी की नियुक्ति बंद कर दी गयी है, वहां यह कार्य ठीका पर कराया जा रहा है. हड़ताली कर्मचारियों ने एकजुटता का दावा किया है. एटीएम सेवा पर भी हड़ताल का असर पड़ा है. कई प्रमुख बैंकों के एटीएम भी बंद रहे. — अगले दो दिन भी बैंक रहेंगे बंदअगले दो दिन तक बैंकों में ताले लटके रहेंगे. शुक्रवार को जहां हड़ताल का असर रहा, वहीं शनिवार को दूसरा शनिवार तथा रविवार को साप्ताहिक बंदी के ग्राहकों को सोमवार को हीं सेवा मिल पायेगा.– बैंक के बाहर कर्मियों का प्रदर्शन नगर के विभिन्न बैंक शाखाओं के बाहर कर्मियों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर विजय कुमार मिश्रा, संजीव कुमार, सरोज कुमार सिंह, कृष्ण कुमार झा, यशवंत राय, अनिल कुमार, सुनील मुरारी, राम दिनेश शर्मा, पवन कुमार लाल, शत्रुध्न राम, अजय कुमार वर्मा, योगेंद्र प्रसाद, मो शाहिद, मो अनवर, अंशु कुमार, राकेश कुमार, सच्चिदानंद सिंह, लालबाबू राउत, जितेश कुमार, श्रवण कुमार, दिनेश चंद्र द्विवेदी समेत दर्जनों कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें