तीन घर जले, करीब पांच लाख की क्षति फोटो- 13 व 14 जले घर, 15 मौके पर बीडीओ, सीओ व अन्य बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में गुरुवार की रात करीब 10 बजे आग लगने से तीन घर जल गये. आग में झुलस कर एक गाय व दो बकरियां मर गयी. वहीं लुखिया देवी नामक एक महिला भी झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे तुरंत एंबुलेंस से सीतामढ़ी हॉस्पिटल ले जाया गया. — देखते हीं देखते जले घर बताया गया है कि अलाव से सबसे पहले महेंद्र साह के घर में आग लगी. देखते ही देखते भोगेंद्र साह व थारून साह के घरों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. फूस का घर होने के कारण प्रयास के बावजूद तीनों घरों व उसमें रखे सामान को बचाया नहीं जा सका. कहा जा रहा है कि इस घटना में करीब पांच लाख की संपत्ति की क्षति पहुंची है. आग रात के 10 बजे लगी थी. अग्नि शमन दस्ता 12 बजे पहुंच रात के एक बजे तक आग पर काबू पा लिया. — बीडीओ ने लिया जायजा शुक्रवार को बीडीओ महेश्वर पंडित, सीओ भाग्य नारायण राय व पूर्व प्रमुख हुकुमदेव नारायण यादव ने अग्नि पीडि़तों का जायजा लिया. तीनों परिवार को नगद दो-दो हजार दिया गया. शेष 22-22 सौ रुपया चेक से देने की बात कही गयी. बीडीओ श्री पंडित ने बताया कि पीडि़तों को खाद्यान्न का लाभ देने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. मौके पर हीं पशु चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा मृत गाय का पोस्टमार्टम कराया गया. सीओ श्री राय ने बताया कि नियमानुसार जो भी लाभ देय होगा, वह पीडि़तों को दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
तीन घर जले, करीब पांच लाख की क्षति
तीन घर जले, करीब पांच लाख की क्षति फोटो- 13 व 14 जले घर, 15 मौके पर बीडीओ, सीओ व अन्य बोखड़ा : प्रखंड के बुधनगरा गांव में गुरुवार की रात करीब 10 बजे आग लगने से तीन घर जल गये. आग में झुलस कर एक गाय व दो बकरियां मर गयी. वहीं लुखिया देवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement