हर प्रखंड से 38 प्रतिभागियों का चयन फोटो-13 कबड्डी खेलतीं छात्राएं. डुमरा. तरंग कार्यक्रम के तहत गुरुवार डुमरा स्टेडियम मैदान में बीआरसी स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. दौड़, ऊंची कूद, कबड्डी व अन्य प्रतियोगिता के बाद 38 बच्चों का चयन कर जिला को भेजा गया. बता दें कि जिला स्तर पर 18 से 24 जनवरी तक तो राज्य स्तर पर आठ से 13 फरवरी के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मौके पर उज्ज्वल कुमार, एकरामुल हक, रवींद्र झा, अविनाश कुमार, शिशिर कुमार, त्रिभूवन नाथ तिवारी, विजय कुमार व अमोद कुमार मधुकर समेत अन्य मौजूद थे. चौरौत. स्थानीय बीआरसी परिसर में तरंग कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ नील कमल, प्रमुख संजय कुमार ठाकुर व बीइओ मीरा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. 23 खेल प्रतियोगिताओं में से छह में मध्य विद्यालय बलसा के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, पेंटिंग व संगीत में क्रमश: राकेश, गुड़िया, आरती, विभा, आरती कुमारी व भोला कुमार को सफलता मिली. अन्य प्रतियोगिताओं में क्रमश: विक्की कुमार, स्नेही पंडित, आजाद हुसैन, अंशु , शिव , संगीता, विकास, सुरेश, सागर, कृति, तन्या, फेकू, राजेश, सुधांशु व पुनित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. बीइओ ने मेडल लेकर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर बीआरपी विनोद मंडल, शशिकांत कर्ण, सीआरसीसी कृष्ण कुमार, ललन मंडल, मधु कुमार मधुकर, सरोज ठाकुर, शिक्षक रामविनोद पांडेय, चुल्हाई पासवान, शैलेंद्र सिंह व संजय ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. सुप्पी. बीआरसी में तरंग कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिताएं हुयी. 38 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. उक्त प्रतिभागी जिला में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर बीइओ शशि भूषण तिवारी, बीआरसीसी जगत कुमार सिंह, मुकेश कुमार, विमलेश कुमार, राव वीरेंद्र व उमाशंकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हर प्रखंड से 38 प्रतिभागियों का चयन
हर प्रखंड से 38 प्रतिभागियों का चयन फोटो-13 कबड्डी खेलतीं छात्राएं. डुमरा. तरंग कार्यक्रम के तहत गुरुवार डुमरा स्टेडियम मैदान में बीआरसी स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. दौड़, ऊंची कूद, कबड्डी व अन्य प्रतियोगिता के बाद 38 बच्चों का चयन कर जिला को भेजा गया. बता दें कि जिला स्तर पर 18 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement