सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 51वीं बटालियन के जवान शराब तस्करों के विरुद्ध सघन अभियान चला रही है. इसी क्रम में सोमवार की मध्य रात्रि असिस्टेंट कमांडेंट देवेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में धरहरबा कैंप के एसएसबी जवानों ने पिलर संख्या 307/3 के समीप नेपाल से तस्करी कर 18 बोरी में लायी जा रही 300 एमएल का 2700 बोतल देसी शराब व छह बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि जवानों को देखते ही पांच तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़े गए तस्कर की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुवन बसहा गांव निवासी वीरू कुमार के रूप में हुई है. जब्त शराब व छह बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद विभाग, पुपरी के हवाले कर दिया गया है. छापेमारी दल में एसआइ रतन चंद, एएसआइ प्रदीप कुमार नाथ, हेड कांस्टेबल द्वय विश्वनाथ एम, घनश्याम कुमार व जवान योगेंद्र कुमार, कृष्ण बरला व अभय कुमार दास शामिल थे. समकालीन अभियान में तीन फरार वारंटी गिरफ्तार बाजपट्टी. पुलिस द्वारा चलाए गए समकालीन अभियान के तहत सोमवार की देर रात तीन वारंटी को गिरफ्तार किया गया. जिसमें अजीत पासवान एवं राजकिशोर पासवान को हुमायूंपुर से तथा राम विनय राय को मधुबन बसहा से गिरफ्तार किया गया. यह गिरफ्तारी थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल एवं पुअनि कुणाल कुमार के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन सभी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था. जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्यवाही की गई है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

