डुमरा. भारत सरकार के पोर्टल यू-डायस पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चे यानि दिव्यांग छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत आंकड़ा प्रविष्ट नहीं करने पर समावेशी शिक्षा के 14 साधनसेवी से जवाब-तलब किया गया है. साथ ही उनके मानदेय से 25 प्रतिशत की कटौती किया गया है. उक्त कार्रवाई शिक्षा विभाग के प्रारंभिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान प्रभाग के डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने किया है. उन्होंने उक्त साधनसेवी से 24 घंटे के अंदर बच्चो का आंकड़ा प्रविष्ट करते हुए स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में सेवा समाप्त करने की कार्रवाई किया जायेगा. बताया गया कि गत 6 जनवरी के रिपोर्ट के अनुसार बथनाहा में 37, बाजपट्टी में 51, बैरगनिया में 86, बेलसंड में 23, चोरौत में 37, नानपुर में 78, परिहार में 57, सुप्पी में 45, रीगा में 49, सुरसंड में 13, पुपरी में 3, परसौनी में 32, बोखरा में 41 व रुन्नीसैदपुर में 37 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का प्रविष्टि होना है. — इन साधनसेवियों से हुआ जवाब-तलब आंकड़ा प्रविष्ट नहीं करने पर समावेशी शिक्षा के जिन साधनसेवियों से जवाब-तलब हुआ है, उनमे बथनाहा के महेंद्र कुमार, बाजपट्टी के अशोक कुमार मिश्र, बैरगनिया के पंच राम, बेलसंड के सुजीत कुमार, चोरौत के सुरजीत सरकार, नानपुर के दिग्विजय नाथ सहनी, परिहार के आशीष कुमार, रुन्नीसैदपुर के सोनाली कुमारी, रीगा के श्यामल वर्मन, सुप्पी के सिद्धार्थ राय, सुरसंड के शिवचंद्र यादव, पुपरी के प्रभाकर चौधरी, परसौनी के धर्मेंद्र कुमार व बोखरा के अविनाश कुमार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

