रीगा. थाना क्षेत्र के कपरौल गुमती के समीप बुधवार की अहले सुबह एक युवती का शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर रामनगरा पिकेट की पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन किया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पिकेट प्रभारी राम गणेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि ट्रेन से कटकर युवती की मौत हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ये घटना रात्रि दो बजे केे आसपास की लगती है. एक मालगाड़ी पश्चिम की तरफ गयी थी, इसके बाद शव पाया गया. पिकेट प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

