सीतामढ़ी. जिला मुख्यालय डुमरा स्थित कैलाशपुरी बाजार सब्जी मंडी में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गयी. इस अग्निकांड में देखते ही देखते 14 दुकानें जलकर खाक हो गयी. करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि डुमरा थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर यह घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने कई बार अग्निशमन को कॉल किया, लेकिन विभाग के कर्मियों ने कोई रिस्पांस नहीं दिखाया. स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गये. आग लगने की सूचना मिलने के बाद अग्निशमन वाहन करीब एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंचा, तब तक स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विकास कुमार के नेतृत्व में अपने स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. बाद में अग्निशमन दल और स्थानीय लोगों की संयुक्त कोशिश से आग पर काबू पाया जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात्रि करीब 12 बजे के आसपास दुकानों से आग की ऊंची लपटें उठने लगी. इस बीच चीख पुकार और अफरातफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि केवल प्रभावित 14 दुकानों में ही लगभग 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.
— इनकी जली दुकानें
आग लगने से गणेश भगत, संजय साह, महेश भगत, मनोज कुमार, धीरज कुमार, दिलीप राय, नारायण भगत, मणिलाल, रामकुमार, शिवशंकर, रामकुमार, नंदू भगत, रागिनी कुमारी, नागेंद्र बैठा एवं रामप्रवेश की दुकानें शामिल हैं. इन दुकानों में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया.
घटना के बाद से प्रभावित दुकानदारों में भारी गुस्सा और मायूसी है. दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि वे दोबारा अपना व्यवसाय शुरू कर सकें. पुलिस और प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

