तरैया : प्रखंड के पचभिंडा गांव के ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक-युवती को भागने के क्रम में पकड़ लिया. युवक तथा युवती दोनों खैरा थाना के चनचौरा गांव के हैं. युवती इंटर की परीक्षा देने तरैया के पचभिंडा गांव में आयी थी तथा एक माह से अपने बुआ के यहां रह रही थी. तभी चनचौरा अपने प्रेमी को मोबाइल से फोन कर बुलाया और उसके मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगी, तभी एक ग्रामीण ने शोर मचाया और दोनों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
ग्रामीणों ने लड़की के पिता को सूचना दी, लेकिन उन्होंने कहा कि बेटी से मुझे कोई लेना-देना नहीं है. तभी लड़के के पिता को बुलाया गया, तो लड़के के पिता ने कहा कि दोनों की शादी करा कर यहां से भगा दिया जाये. ग्रामीणों ने युवक-युवती के बीच प्रेम को देख कर यह निर्णय लिया कि दोनों की शादी का शपथ पत्र बनवा कर छोड़ दिया जाये और इन्हें गांव से बाहर भेज दिया जाये.