निजी लोक साझेदारी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में खुलेगा अस्पताल
Advertisement
सरकारी अस्पताल में निजी डॉक्टर देंगे सेवा
निजी लोक साझेदारी योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में खुलेगा अस्पताल 15 प्रखंडों में इस योजना के तहत अस्पताल खुलेंगे छपरा (सारण) : निजी लोक साझेदारी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल खुलेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रमंडल के वैसे 15 प्रखंडों में इस योजना के तहत अस्पताल खुलेगा, जहां प्राथमिक […]
15 प्रखंडों में इस योजना के तहत अस्पताल खुलेंगे
छपरा (सारण) : निजी लोक साझेदारी योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल खुलेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रमंडल के वैसे 15 प्रखंडों में इस योजना के तहत अस्पताल खुलेगा, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित सुविधा तथा संसाधनों का अभाव है. निजी चिकित्सक, एनजीओ तथा नर्सिंग होम इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में निजी चिकित्सकों से भी सेवा ली जायेगी.
काम के आधार पर होगा भुगतान : सरकारी अस्पतालों में सर्जनों की कमी दूर करने के लिए निजी चिकित्सकों की सेवा ली जायेगी और उन्हें काम के आधार पर भुगतान किया जायेगा. बंध्याकरण को प्रोत्साहित करने के लिए यह व्यवस्था लागू की गयी है. इसके तहत प्रत्येक ऑपरेशन के लिए मानदेय का निर्धारण सरकार ने किया है.
सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की सेवा दो तरह से ली जायेगी. पहला तरीका यह है कि चिकित्सक अपनी सेवा अकेले दे सकते हैं और दूसरा तरीका यह होगा कि चिकित्सक अपनी पूरी टीम के साथ सेवा दे सकेंगे. दोनों ही परिस्थितियों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑपरेशन थियेटर तथा अन्य संसाधन उपलब्ध कराये जायेंगे.
नर्सिंग होम-अस्पतालों को मिलेगा पैकेज : निजी लोक साझेदारी के तहत अनुबंधित अस्पतालों को प्रत्येक मरीज के लिए पैकेज की घोषणा की गयी है. प्रत्येक मरीज के ऑपरेशन तथा उपचार के लिए दी जाने वाली राशि का निर्धारण कर दिया गया है. निर्धारित राशि में ही मरीजों को सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करानी होगी.
निजी अस्पतालों में भी मिलेगी प्रोत्साहन राशि : निजी लोक साझेदारी के तहत खुलनेवाले अस्पतालों में भी बंध्याकरण कराने वाली महिलाओ को प्रोत्साहन राशि मिलेगी. साथ ही आशा को भी प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा. इसके लिए सरकार ने मार्गदर्शिका जारी कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement