10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलालपुर नर्सरी से लाखों रु के शीशम के हरे पेड़ काटे

जेडीए ने कहा, मामले की जांच कर होगी कार्रवाई छपरा (सदर) : जलालपुर प्रखंड नर्सरी से लाखों रुपये मूल्य के चार शीशम के हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में जलालपुर प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी, उद्यान सेवक की मिलीभगत की बात सामने आयी है. विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से […]

जेडीए ने कहा, मामले की जांच कर होगी कार्रवाई

छपरा (सदर) : जलालपुर प्रखंड नर्सरी से लाखों रुपये मूल्य के चार शीशम के हरे पेड़ काटने का मामला सामने आया है. इस पूरे मामले में जलालपुर प्रखंड के उद्यान पदाधिकारी, उद्यान सेवक की मिलीभगत की बात सामने आयी है. विभाग के कर्मियों की मिलीभगत से ट्रैक्टर से पेड़ ले जाये जा रहे थे, तो जलालपुर बीडीओ ने उसे रोक दिया था.
वहीं, ट्रैक्टरचालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया था. इस मामले की शिकायत जिला मुख्यालय स्थित जिला उद्यान पदाधिकारी जीवाकांत झा को दी गयी है. परंतु, अब तक इस दिशा में कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला उद्यान पदाधिकारी जीवकांत झा ने कहा कि दो पेड़ सूख गये थे तथा दो पेड़ गिरनेवाले थे.
चूंकि बीडीओ को इस चीज की जानकारी नहीं थी, इसी कारण उन्होंने ट्रैक्टर को रोकवा दिया था. इस संबंध में सारण प्रमंडल के संयुक्त कृषि आयुक्त बीके रजक ने कहा कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें