दिघवारा : प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल मां अंबिका मंदिर के आस-पास सैरात की जमीन पर अतिक्रमण किये गये 24 लोगों के खिलाफ दिघवारा सीओ अजय शंकर द्वारा नोटिस जारी किया गया है. सीओ अजय शंकर ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. उनलोगों को समय सीमा के भीतर अपने कागजात प्रस्तुत करने होंगे और कागजात प्रस्तुत नहीं करनेवालों की कब्जे से सैरात की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.
भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने का नोटिस बाद में जारी किया जायेगा. वहीं, जिन लोगों पर नोटिस जारी हुआ है, उनलोगों ने कहा कि नोटिस मिलने का इंतजार किया जा रहा है. बता दें कि आमी मंदिर में दो करोड़ 68 लाख की लागत से डूडा द्वारा मंदिर का सौंदर्यीकरण करवाया जाना है. इसमें रेस्ट हाउस, विवाह भवन, मुख्य गेट, चहारदीवारी आदि का निर्माण कराना है. ऐसे में अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराना प्रशासन की प्राथमिकता है.