9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यज्ञ में गये दो छात्र व एक छात्रा लापता

यज्ञ में गये दो छात्र व एक छात्रा लापता परिजनों ने व्यक्त की अपहरण की आशंका पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी संवाददाता, मांझी (सारण)मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुल कला गांव में चल रहे रामनाम जप महायज्ञ के दौरान गांव के दो छात्र और एक छात्रा के गायब होने की खबर से पुलिस परेशान […]

यज्ञ में गये दो छात्र व एक छात्रा लापता परिजनों ने व्यक्त की अपहरण की आशंका पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी संवाददाता, मांझी (सारण)मांझी थाना क्षेत्र के माड़ीपुल कला गांव में चल रहे रामनाम जप महायज्ञ के दौरान गांव के दो छात्र और एक छात्रा के गायब होने की खबर से पुलिस परेशान है. तीनों गायब छात्र-छात्रा उसी गांव के निवासी हैं. बताया जाता है कि माड़ीपुर गांव में श्री रामनाम जप महायज्ञ चल रहा है. गत सोमवार को तीनों छात्र-छात्रा यज्ञ में गये हुए थे, जहां से तीनों गायब हो गये. उन्हें ढूंढ़ने के लिए सोमवार से ही परिजन लगे हुए हैं. जब वे नहीं मिले, तो परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि आशीष कुमार यादव के पुत्र प्रसन्न कुमार तथा दीपलाल यादव के पुत्र अजय कुमार तथा रामेश्वर मांझी की पुत्री नेहा कुमारी सोमवार की दोपहर से गायब है. परिजन ने अपहरण होने की आशंका जतायी है. थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है. सूचना है कि छात्र प्रसन्न के पिता आशीष कुमार यादव, छात्रा के पिता रामेश्वर मांझी एक मामले में गवाह भी हैं. इस केस में दो-चार दिनों में ही गवाही होनेवाली थी. तीनों के गायब होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. अपहृतों की बरामदगी के बाद ही असलियत का खुलासा हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें