Advertisement
मसौढ़ी : धान बेच बच्चे के लिए खरीदा दूध, ससुराल वालों ने पीटा
मसौढ़ी : दो साल के मासूम पुत्र के लिए धान बेच कर दूध खरीदना विवाहिता गीता देवी को महंगा पड़ गया. इस दुस्साहस के लिए गीता को उसके ससुर व देवर ने कमरे में बंद कर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना मसौढ़ी थाना के पोआवां गांव की है. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह […]
मसौढ़ी : दो साल के मासूम पुत्र के लिए धान बेच कर दूध खरीदना विवाहिता गीता देवी को महंगा पड़ गया. इस दुस्साहस के लिए गीता को उसके ससुर व देवर ने कमरे में बंद कर मारपीट कर घायल कर दिया.
घटना मसौढ़ी थाना के पोआवां गांव की है. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह विवाहिता गीता देवी का दो साल का पुत्र भूख से छटपटा रहा था.
उस वक्त गीता का पति काम करने बाहर गया हुआ था घर में कोई नहीं था. ऐसे में गीता अपने पुत्र के लिए दूध खरीदने के वास्ते घर में रखा धान पास की एक दुकान में बेच कर दूध खरीदा लिया. इसी बीच इसकी जानकारी उसके ससुर लाल बिहारी रविदास व देवर राहुल कुमार को हो गयी. दोनों घर पहुंच कर गीता को बिना पूछे घर का धान बेचने पर घर के एक कमरे में ले जाकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. वहां जुटे ग्रामीणों ने उसे ससुर व देवर के चंगुल से बचाया और इलाज के लिए पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया.
इस संबंध में जख्मी गीता के बयान पर उसके ससुर लाल बिहारी रविदास व देवर राहुल रविदास के खिलाफ मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement