10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम एवं नप ईओ ने किऊल नदी का कच्चा रास्ता का किया निरीक्षण

बरसात के मौसम समाप्त होने के बाद किऊल नदी में कच्चा रास्ता सह पुलिया का निर्माण प्रत्येक साल कराया जाता है. जिससे किऊल लखीसराय रेलवे स्टेशन की दूरी सिमट कर रह जाती है

-फिर से बनाया जा रहा किऊल नदी में कच्चा रास्ता सह पुलिया

-दुर्गा पूजा के बाद समाजसेवियों ने बनाया था किऊल नदी में कच्चा रास्ता सह पुलिया

-दुर्गा पूजा के बाद लगातार चार दिनों से हो रही बारिश से किऊल नदी के पानी से टूटा पुलिया

लखीसराय. बरसात के मौसम समाप्त होने के बाद किऊल नदी में कच्चा रास्ता सह पुलिया का निर्माण प्रत्येक साल कराया जाता है. जिससे किऊल लखीसराय रेलवे स्टेशन की दूरी सिमट कर रह जाती है. बता दें कि विगत वर्ष इस पुलिया के निर्माण को लेकर संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा सहयोग कराया गया था. अक्तूबर महीने में आचार संहिता होने के कारण स्थानिक खगौर, वृंदावन एवं चानन के समाजसेवियों के द्वारा दुर्गा पूजा के बाद कच्चा रास्ता सह पुलिया का निर्माण कराया गया था लेकिन दुर्गा पूजा के बाद लगातार चार दिनों से बारिश के कारण किऊल नदी के पानी बढ़ गया एवं कच्चा रास्ता सह पुलिया ध्वस्त हो गया. मतगणना होने के बाद डीएम मिथिलेश मिश्र एवं नप ईओ रमन कुमार द्वारा इसपर संज्ञान लिया गया और शनिवार को कच्चा रास्ता सह पुलिया का निरीक्षण किया गया. हालांकि शुक्रवार को ही कच्चा रास्ता का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था, कच्चा रास्ता सह पुलिया निर्माण हो जाने से सबसे अधिक चानन के लोगों को सुविधा होती है. उन्हें लखीसराय आने में बाइक एवं सवारी वाहनों से सात किलोमीटर अतिरिक्त दूरियां तय करना पड़ता है. वहीं लखीसराय शहर के लोग भी इस मार्ग के बन जाने से किऊल उतरने या ट्रेन पकड़ने के लिए बाइक से चंद मिनटों में स्टेशन पहुंच जाते हैं. किऊल रेलवे स्टेशन पर रात्रि में उतरने के बाद उन्हें शहर पहुंचने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है. कच्चा रास्ता निर्माण में नवल कुमार, रविकांत यादव, अजीत पटेल, राम ईश्वर यादव, अरुण मंडल, मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया मो इरफान, शैलेंद्र यादव उर्फ गब्बर सिंह, नृपेंद्र कुमार एवं अरुण मंडल समेत अन्य लोगों की भूमिका निभाया जाता है.

————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel