मामला भूमि विवाद क ा पुलिस ने किया मामला दर्जखगडि़या. जिले के मड़ैया ओपी क्षेत्र के अररिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों चक्र गोलियां चली. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. अररिया में गुरुवार को दोपहर दिन में चली दर्जनों चक्र गोलियां से लोग दहशत में आ गये हैं. गोली चलने की आवाज से भयभीत ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सूचना दी. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने क्राइम मीटिंग में भाग लेने के लिए पहुंचे थानाध्यक्ष को घटना स्थल पर कूच करने का निर्देश दिया. इससे पहले मड़ैया पुलिस अररिया गांव पहुंच चुकी थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अररिया गांव में पांडव यादव व ढोढो यादव के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों पक्षों से गोली चलाने की सूचना मिली है. घटना स्थल से कई खोखा बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस मामले की तफ्तीश भी कर रही है. आखिर दोनों पक्ष से गोलियां किसने चलायी. उल्लेखनीय है कि अररिया सहित दियारा के कई गांवों में आये दिन भूमि विवाद को लेकर गोलियां चलना आम बात हो गयी है. भूमि विवाद को लेकर परबत्ता में बीते दो माह पूर्व तीन लोगों की हत्या कर दी गयी थी. पुन: परबत्ता प्रखंड के अररिया गांव में हुई गोली बारी से लोग सहमे हुए हैं.
मड़ैया में चली दर्जनों चक्र गोलियां
मामला भूमि विवाद क ा पुलिस ने किया मामला दर्जखगडि़या. जिले के मड़ैया ओपी क्षेत्र के अररिया गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों चक्र गोलियां चली. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. अररिया में गुरुवार को दोपहर दिन में चली दर्जनों चक्र गोलियां से लोग दहशत में आ गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement