बलिया बेलौन जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के जिला परिषद प्रतिनिधि मुनतसीर अहमद ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखकर बीझारा पंचायत की सबनपुर गांव में बिजली की जर्जर तार बदलने की मांग की है. कहा, बीते कुछ दिनों से यहां 11 हजार वोल्ट का बिजली तार बार-बार जलकर गिर रहा है. जिससे जान-माल की भारी क्षति हो रही है. हाल ही में एक परिवार का पूरा घर इस कारण जलकर राख हो गया है. घटना न केवल भयावह है. बल्कि बिजली विभाग की लापरवाही व भ्रष्टाचार को भी उजागर करती है. ग्राम वासियों ने विभाग को कई बार लिखित व मौखिक रूप से सूचित किया. पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. बार-बार यही स्थिति उत्पन्न हो रही है. कमजोर और घटिया क्वालिटी के तारों का उपयोग किया जाना विभागीय लापरवाही और अनदेखी का प्रतीक है. जो कभी भी किसी की जान ले सकती है. विभाग से सबनपुर गांव में लगे बिजली के जर्जर तारों की जांच कराने की मांग की है. उच्च गुणवत्ता वाले व सुरक्षित तारों की तत्काल आपूर्ति एवं मरम्मत कराने की मांग की. जिन परिवारों को नुकसान हुआ है, उन्हें सरकारी मुआवजा प्रदान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

