मनिहारी पुलिस ने चुनाव मतदान से पहले कार्रवाई की है. मनिहारी थाना पुलिस ने विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. लालबाग से एक इलेक्ट्रिक ऑटो व एक कार से 104 लीटर 640 एमएल विदेशी शराब बरामद किया गया. इस मामले में एक आरोपित नंदकिशोर मंडल को गिरफ्तार किया गया. मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

