18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ipl Auction 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी को लीड करेगी केकेआर, कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा

Ipl Auction 2026 : आईपीएल 2026 की नीलामी शुरू हो गई है और सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस बार कौन सा खिलाड़ी नीलामी में सबसे महंगा बिकेगा? अबतक की नीलामी में कैमरून ग्रीन 25.20 करोड़ में केकेआर के हो गए हैं. केकेआर के पास पर्स भी सबसे बड़ा है और शायद वह यह तय भी करके आई है कि वह नीलामी को एक तरह से लीड करेगी. विदेशी खिलाड़ियों की सूची में कैमरून ग्रीन अबतक के सबसे महंगे हो गए हैं, उनसे पहले 24.75 करोड़ रुपए में मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही खरीदा था. कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हैं.

Ipl Auction 2026 : हमेशा की तरह इस साल भी आईपीएल की नीलामी बहुत खास होने वाली है. यह आईपीएल का मिनी ऑक्शन है और इसका आयोजन अबू धाबी में हो रहा है. इस नीलामी में सबकी नजरें यह तलाश रही हैं कि जिनके पास बड़ा पर्स है, वो कितना खर्च करते हैं और किसपर करते हैं

कई टीम के पास खाली स्लॉट, कुछ पूरी तरह हैं सेटल

आईपीएल की नीलामी में इस बार कई टीमें पूरी तरह सेटल दिख रही हैं, जो निश्चित तौर पर सिर्फ बैक–अप और कवर के लिए नीलामी का हिस्सा बन रही हैं. उनके प्लेइंग 11 तैयार हैं. हालांकि कई टीम बड़े पर्स के साथ नीलामी में उतर रही है, तो नीलामी रोचक भी हो सकता है और सबकी निगाह इसी बात पर रहेगी कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा जाएगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे बड़ा पर्स, कैसे खेलेंगे दांव?

आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़े पर्स के साथ उतर रही है. उसके पास 64.30 करोड़ का पर्स है. ऐसे में वह एक तरह से नीलामी को लीड करेंगे. उनके पास ओपनर की कमी है, इस वजह से वे ऑलराउंडर पर फोकस करेंगे. विदेशी खिलाड़ियों पर इनकी नजरें शुरू से रही हैं, इसलिए वे किसी भी बड़े नाम को अपने पाॅकेट में डालने की कोशिश करेंगे, जिससे नीलामी का तापमान बढ़ेगा.

नीलामी में कैसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की भूमिका?

आईपीएल की 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर मैदान में है. हालांकि उसने एक बार फिर एमएस धोनी को रिटेन कर लिया है. संजू सैमसन को राजस्थान राॅयल्स से ट्रेड किया गया है उनके पास शिवम दुबे है सहित कई बड़े खिलाड़ी हैं. इनके पास पर्स में 43.40 करोड़ रुपए हैं, जिसकी वजह से सीएसके भी बड़ा दांव खेल सकती है. वे चार विदेशी खिलाड़ी को ले सकते हैं, ऐसे में वे तेज गेंदबाज को लाना चाहेंगे. मथिसा पाथिराना को वे वापस ला सकते हैं या फिर किसी देसी खिलाड़ी पर भी दांव लगा सकते हैं. अबतक की नीलामी में यही देखा गया है कि चेन्नई की टीम नीलामी के टेबल पर बहुत सटीकता के साथ दांव लगाती है, इसलिए देखना होगा कि वह किस खिलाड़ी पर कितने का दांव लगाती है.

विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर और विशेष आलेख पढ़ने के लिए क्लिक करें

गुजरात के पास छोटा पर्स कैसे होगी टीम संतुलित ?

गुजरात टाइटंस बैलेंस टीम है, लेकिन उसके पर्स में सिर्फ 12.90 करोड़ ही हैं. इस वजह से वो किसी भी बड़े दांव में भाग्य नहीं आजमा सकता है. उसे काफी चूजी रहना होगा और टीम उसी खिलाड़ी पर दांव लगाएगी जिसकी उन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है.

मुंबई इंडियंस का पर्स खाली, कैसे लगेगा बड़ा दांव?

आईपीएल 2026 में मुंबई के पर्स में महज 2.75 करोड़ रुपए हैं. इस पर्स के साथ मुंबई किसी बड़े खिलाड़ी पर तो दांव नहीं खेल पाएगी. इस वजह से नीलामी में मुंबई इंडियंस की बोली शांत ही रहेगी. मुंबई इंडियंस की नजरें बहुत तेज है, इसलिए संभव है कि छोटे खिलाड़ियों में भी वो कोई हीरा तलाश ले.

ये भी पढ़ें : 67 : क्या आप भी 6–7 मीम के चक्कर में फंसकर पका चुके हैं अपना दिमाग? Gen Alpha के नए स्लैंग को समझें

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel