अररिया. अवैध बालू व मिट्टी के उत्खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर मंगलवार को खान निरीक्षण की अगुआई में जिले के नरपतगंज व फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत चिह्नित स्थलों पर छापामारी अभियान संचालित किया गया. छापेमारी के क्रम में बसमतीया, घुरना व सिमराहा थानान्तर्गत सुरसर नदी के आस-पास नहर क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त व मिट्टी व बालू के परिवहन करते हुए 03 ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. जब्त वाहनों को अग्रेतर कार्रवाई के लिये संबंधित थाना को सौंपा गया है. निर्धारित प्रावधान के तहत उक्त तीनों वाहनों पर 3.18 लाख रुपये का दंड अधिरोपित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

