डीएसपी ने कुरसेला थाना का किया निरीक्षण
कुरसेला. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 रंजन कुमार सिंह ने मंगलवार को कुरसेला थाना का औचक निरीक्षण किया. डीएसपी ने निरीक्षण के क्रम में सारिस्ता सहित विविध पंजियों का अवलोकन कर थाना के पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. कांड निष्पादन में तेजी लाने को कहा. अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया. जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में गहन चौकसी और गश्ती को बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को तत्पर रहने को कहा. दियारा क्षेत्रों के संबंध में अपराध पर अंकुश बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. एनएच 31 और एसएच 77 पर वाहनों का जांच व गश्ती पर निर्देश दिया. डीएसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस सक्रयिता बढ़ाने को कहा.डीएसपी ने सड़क के सीमावर्ती क्षेत्र में वाहनों की गहन जांच और अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने को कहा. डीएसपी ने थाना के पुलिस पदाधिकारियों को कार्य दायित्व में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने रात्रि गश्ती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निरीक्षण को लेकर कुरसेला थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व जवान वर्दी में चुस्त दुरुस्त नजर आये. थाना निरीक्षण पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

