वार्ड पांच से सेंसर लगाने का कार्य प्रारंभ, शाम होते स्वत: जलेगा व स्वत: होगा बंद
कटिहार. नगर निगम पार्षदों की वर्षों पुरानी मांग स्ट्रीट लाइट को स्वत: बंद व चालू करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाकर मंगलवार को पूरी कर दी गयी. स्थायी सशक्त समिति की ओर से बार-बार मामले को उठाने व पारित करने के बाद अंतत: इसे धरातल पर उतार लिया गया. अब नगर निगम अंतर्गत वार्ड में लगे पोल की स्ट्रीट लाइट को स्विच ऑन-ऑफ का झमेला खत्म हो गया. यह कार्य वार्ड पांच से शुरूआत की गयी. मंगलवार को इस वार्ड में स्ट्रीट लाइट में सेंसर लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया, जिसे लेकर वार्ड पांच के पार्षद सह स्थायी सशक्त समिति के सदस्य समेत अन्य पार्षदों ने नगर सरकार व नगर प्रशासन को साधुवाद दिया है. साथ ही कहा कि सेंसर के लग जाने से बेवजह जब तब पोल पर बिजली नहीं जलने से बिजली बिल में कमी आयेगी. नगर निगम अंतर्गत सभी वार्ड के पोल की स्ट्रीट लाइट में सेंसर लग जाने से शाम होते ही स्वत: जलेगा और सुबह होते ही अपने आप बंद हो जायेगी. इससे एक ओर जहां अतिरिक्त कमी को कार्य से राहत मिलेगी. साथ ही बिजली बिल कम आयेगा. इतना ही नहीं बेवजह दिन रात पोल पर जलने वाली स्ट्रीट लाइट से छुटकारा मिल जायेगा. वार्ड पांच के पार्षद मनीष घोष उर्फ बिट्टू घोष का कहना है कि इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है. सेंसर लगाने का कार्य उनके वार्ड से किया गया है. यह एक क्रांतिकारी कदम है. उनके वार्ड में करीब चार सौ स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं. धीरे-धीरे सभी वार्ड के पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट में सेंसर लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

