12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रसायनिक खाद के उपयोग से घट रही मिट्टी की उर्वरा शक्ति : डीएओ

संयुक्त कृषि भवन कटिहार के मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

दो दिवसीय किसान मेला का सदर विधायक, पूर्व सांसद ने दीप जलाकर किया उद्घाटन

मेले में लगाये गये 29 स्टॉल का किया निरीक्षण, प्रथम से तृतीय को किया जायेगा पुरस्कृत

कटिहार. संयुक्त कृषि भवन कटिहार के मैदान में मंगलवार को दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, उपविकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान, महिला कृषक एवं कृषि उद्यमी को जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया. विशेष कर प्रगतिशील किसानों के द्वारा अंधाधुंध रसायनिक खाद के प्रयोग पर चेताया. उन्होंने बताया कि रसायनिक खाद के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति प्रभावित हो रही है. इसके प्रयाेग से मानव जाति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. मक्का के क्षेत्र में सीमांचल का उद्योग विकसित हो किसान को उचित लाभ मिले उनकी आय में वृद्धि हो इसके लिए विधायक कटिहार व जिलाधिकारी से उद्योग स्थापित करने का अनुरोध किया. किसानों को नवीन कृषि तकनीकों, उपकरणों, बीजों और सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध कराना, कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए जानकारी से साझा किया गया. सरकारी योजनाओं में कृषि सब्सिडी, ऋण योजनाएं, फसल बीमा और अन्य किसान केंद्रित सरकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. कृषि वैज्ञानिक, मिट्टी विशेषज्ञ और पशुपालन विशेषज्ञ किसानों काे मिट्टी की सेहत, कीट नियंत्रण, पशुधन प्रबंधन और बाजार की मांग के अनुसार खेती करने के बारे में अवगत कराया गया. तकनीकें आधुनिक कृषि उपकरणों में ड्रोन, ट्रैक्टर, पावर टिलर, समार्ट फार्मिंग, जल प्रबंधन तकनीकें टपक सिंचाई और फसल कटाई के बाद की प्रबंधन के उन्नत तकनीक की जानकारी दी गयी.

मत्स्य पालन की आधुनिक विधियों का किया गया प्रदर्शन

डीएओ ने बताया कि दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी में कुल 29 स्टॉल लगाये गये हैं. स्टॉल के माध्यम से जैविक खेती, प्राकृतिक खेती और टिकाऊ कृषि पद्धतियों के बारे में जागरूक किया गया. सरकारी कृषि योजनाओं में जल जीवन हरियाली और अन्य सब्सिडी योजनाओं के स्टॉल लगाये गये थे. उच्च उपज देने वाले, रोग प्रतिरोधी और जलवायु लचीले नई किस्मों के बीच और पौधों की प्रदर्शन व बिक्री के स्टाॅल लगाये गये. पशुपालन और मत्स्य पालन उन्नत नस्ल के पशुओं का प्रदर्शन कर उनके स्वास्थ्य और पोषण पर जानकारी के अलावा मत्स्य पालन की आधुनिक विधियों का प्रदर्शन किया गया. सफल किसानों के अनुभव साझा करना, सांस्कृतिक कार्यक्रम और कृषि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. आत्मा की ओर से फल सब्जी आदि की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. इस प्रदर्शनी में भाग लिए प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर उप परियोजना निदेशक, आत्मा, जिला मत्स्य पदाधिकारी, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, बीएओ, कृषि समन्वयक, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सभी सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान सलाहकार के अलावा प्रगतिशील किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel