Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो ऐसे होते है जो लोगों का दिल जीत लेते हैं. वीडियो अगर जंगल और जंगली जानवरों से जुड़ा हो तो लोगों को यह खूब पसंद आता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में एक हाथी है जिसके मजाक करने का अंदाज इतना अनोखा है कि हर कोई हंस-हंस कर लोटपोट हो रहा है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक लाखों लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है.
लोगों को भा रहा है हाथी का मजाकिया अंदाज
वीडियो में एक विशाल हाथी एक महिला के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है. हाथी ने अपनी सूंड में सफाई करने वाला बेलचा पकड़ा हुआ है. वहीं महिला बार बार बेलचा लेने की कोशिश करती है लेकिन हाथी उसे नहीं देता है, हर बार महिला को छका दे रहा है. हाथी का अंदाज काफी हंसाने वाला है. महिला के सामने वो बेलचा को आगे करता है और जैसे ही वो बेलचा पकड़ने जाती है हाथी अपनी सूंड़ को पीछे खींच लेता है. कई बार छकाने के बाद आखिरकार वो महिला को बेलचा दे देता है. इसके बाद किसी शरारती बच्चे की तरह वो अपनी सूंड ऊपर कर लेता है मानो हंस रहा है. वीडिया काफी मजेदार है. इसे लोगों के काफी पसंद किया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 11 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इसे 31 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर्स ने सवाल भरे लहजे में कहा ‘क्या वाकई हाथियों में मजाक करने की प्रवृत्ति होती है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘हाथी कुछ फन करना चाहता था.’ एक और यूजर ने लिखा ‘हाथी बहुत समझदार जानवर होते हैं.’
Also Read: Viral Video: कमजोर दिल वाले न देखें, घोड़े ने खा लिया मुर्गी का बच्चा, वीडियो देख फटी रह जाएगी आंखें

