बरारी प्रखंड के पूर्वी बारीनगर पंचायत के बाजार वासी मतदाताओं का मतदान केन्द्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारीनगर में बूथ सं 125, 126, 127, 128 के मतदाता जो विद्यालय के पास के है. लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदान करते आ रहे हैं लेकिन 2025 के विधानसभा चुनाव में जान बूझ कर षडयंत्र कर दो किमी दूर उचला के निकट पासवान टोला आंगनबाड़ी केन्द्र 233 पर 126 बूथ के सभी मतदाताओं का नाम दिये जाने पर मतदाता ने कड़ा विरोध किया है. मतदाता सुबोद चौधरी, पवन कुमार, अजय कुमार, इंदजीत सिंह सहित महिला व वृद्ध मतदाता ने बूथ 126 को बारीनगर विद्यालय से उठाकर उचला के निकट किये जाने पर आक्रोश जताया. कई मतदाता ने स्पष्ट कहा कि इतनी दूर मतदान करने जाना कठिन होगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी से दोषी पर कार्रवाई की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

