कुरसेला स्टेट हाईवे 77 पर डुमरिया गांव के समीप सोमवार सुबह टोटो पलटने से स्टेड किरानी की दबकर मौत हो गयी. दुर्घटना बाद गंभीर रूप से घायल स्टैंड किरानी को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. पीएचसी में उपचार बाद घायल को विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया. विशेष चिकित्सा के लिए पूर्णिया जाने के क्रम में डुम्मर के समीप घायल ने दम तोड़ दिया. स्टैंड किरानी के मौत के खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक कमलेश्वरी यादव (60) थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव का निवासी था. स्टैंड किरानी पूर्णिया जिला के धुसर गांव से पुत्री के घर से कुरसेला लौट रहा था. डुमरिया गांव के समीप टोटो संतुलन खोकर पलटी खा गया. टोटो के पलटने से उसके नीचे दब कर स्टैंड किरानी गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि स्टैंड किरानी कुरसेला चौक पर कार्य करने के बाद प्रतिदिन शाम में बेटी के घर धुसर चला जाता था. सुबह धुसर गांव से कार्य के लिए कुरसेला वापस आ जाता था. पति की मौत पर पत्नी अनीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. पत्नी सहित परिजन महिला दहाड़े मार विलाप कर रही थी. मृतक अपने पीछे एक पुत्र दो पुत्री पीछे छोड़ गया है. इनके कमाई पर पत्नी का भरण पोषण आश्रित था. थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

