12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mohammed Shami को मिला सौरव गांगुली का समर्थन, पूर्व कप्तान की अगरकर और गंभीर को सलाह

Mohammed Shami: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब भी सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं. उन्होंने उनके टीम में चयन नहीं होने पर आश्चर्य जताया है. गांगुली ने कहा कि शमी ने घरेलू क्रिकेट में भी मैच जीताने का काम किया है. रणजी में उनका कमाल देखा गया है.

Mohammed Shami: पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मोहम्मद शमी की नेशनल टीम में वापसी का समर्थन किया है और मौजूदा रणजी ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की है. गांगुली ने कहा कि शमी सीजन के अपने पहले तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन के बाद पूरी तरह से फिट दिख रहे हैं. शमी ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था और उसके बाद से उन्हें किसी भी फॉर्मेट में चयन के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है. हाल के घटनाक्रमों से संकेत मिलता है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने युवा तेज गेंदबाजों को निखारने पर ध्यान केंद्रित किया है. Mohammed Shami gets Sourav Ganguly support former captain advice to Agarkar and Gambhir

घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे शमी

मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी की कोशिश में घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने अब तक 15 विकेट लेकर बंगाल को उसके पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों में लगातार जीत दिलाई है, इससे पहले त्रिपुरा के खिलाफ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. उन्होंने इस सीजन में तीन मैचों में 91 ओवर गेंदबाजी करके अपनी मैच फिटनेस साबित की है. गांगुली ने शमी की घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म की प्रशंसा की और अनुभवी तेज गेंदबाज की फिटनेस और बंगाल के लिए मैच जीतने वाले प्रभाव की सराहना की.

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी शमी का नाम गायब

गांगुली ने सोमवार को ब्रिटेन स्थित एआई-संचालित खेल कोचिंग प्लेटफॉर्म काबुनी के वैश्विक ब्रांड एंबेसडर घोषित होने के बाद कहा, ‘शमी असाधारण रूप से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. वह फिट हैं और हमने तीन रणजी ट्रॉफी मैचों में देखा है, जहां उन्होंने बंगाल को अपने दम पर जीत दिलाई है.’ शमी दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भी टेस्ट टीम में जगह बनाने में असफल रहे और अगले छह महीनों में भारत के खिलाफ कोई लाल गेंद का मैच नहीं खेलने के कारण, उनके लिए लंबे प्रारूप में वापसी करना बहुत मुश्किल लग रहा है.

सभी फॉर्मेट में खेलने के लिए फिट हैं शमी

गांगुली ने शमी की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरी तरह वापसी का समर्थन करते हुए कहा कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज में अभी भी वही फिटनेस, कौशल और भूख है जिसने उन्हें भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाजों में से एक बनाया था. उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उन पर नजर रख रहे हैं. मोहम्मद शमी और चयनकर्ताओं के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन अगर आप मुझसे फिटनेस और कौशल के मामले में पूछें, तो यह वही मोहम्मद शमी है जिसे हम जानते हैं. इसलिए, मुझे कोई कारण नहीं दिखता कि वह भारत के लिए टेस्ट मैच, वनडे और टी20 क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते, क्योंकि उनका कौशल बहुत बड़ा है.’

ये भी पढ़ें…

‘सीरीज हार का जश्न नहीं मना सकता’, गंभीर ने रोहित-कोहली के प्रदर्शन पर कही ये बात

IPL 2026: ‘संजू सैमसन को नहीं मिलेगी CSK की कप्तानी’, अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel