IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगभग आठ महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहने वाले ये दोनों सीनियर खिलाड़ी 50 ओवरों के प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे और उनका लक्ष्य 2027 का वनडे वर्ल्ड कप है. इन तीनों मैचों में भारत 1-2 से हार गया, क्योंकि टीम पर्थ और एडिलेड में शुरुआती दो मैच हार गई थी. हालांकि, सिडनी में हुए सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान टीम ने शानदार जीत दर्ज की, जहां विराट कोहली और रोहित के बीच बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. रोहित को इस सीरीज के लिए प्लेयर ऑफर द सीरीज भी चुना गया. बावजूद इसके चीफ कोच गौतम गंभीर ने दोनों के व्यक्तिगत प्रदर्शनों को ज्यादा तरजीह नहीं दी. Can not celebrate a series loss, Gambhir said on Rohit-Kohli performance
गंभीर ने एक बार भी नहीं लिया रोहित-कोहली का नाम
मुख्य कोच गौतम गंभीर ने व्यक्तिगत प्रदर्शन को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वह तीन मैचों की सीरीज गंवाने से खुश नहीं हैं. विराट कोहली पहले दो वनडे मैचों में शून्य पर आउट हो गए थे. हालांकि, सिडनी में नाबाद 74 रनों की पारी के साथ उन्होंने वापसी की. बीसीसीआई डॉट टीवी को दिए अपने इंटरव्यू में, गंभीर ने भारत की हार के बारे में बात करते हुए एक बार भी रोहित और विराट का जिक्र नहीं किया. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह सीरीज में हार से कभी खुश नहीं होंगे और जब कोच की बात आएगी तो व्यक्तिगत प्रदर्शन हमेशा उनके लिए प्राथमिकता में रहेगा.
सीरीज हार पर कोच कभी खुश नहीं हो सकता
गंभीर ने कहा, ‘देखिए, सच कहूं तो मुझे लगता है कि मैं हमेशा से इस बात पर यकीन करता रहा हूं कि बात व्यक्तिगत प्रदर्शन की नहीं है. हां, एक खिलाड़ी के रूप में मैं व्यक्तिगत प्रदर्शन से बहुत खुश हो सकता हूं और मैं हमेशा व्यक्तिगत प्रदर्शन से खुश रहूंगा, लेकिन आखिरकार, हम वनडे सीरीज हार गए. यही मुख्य बात है. और एक कोच के तौर पर मैं कभी भी सीरीज हार का जश्न नहीं मना सकता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक खिलाड़ी के तौर पर मैं खिलाड़ियों की व्यक्तिगत सराहना कर सकता हूं, लेकिन एक कोच के तौर पर, मुझे लगता है कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है कि एक राष्ट्र और एक व्यक्ति के तौर पर हमें कभी भी सीरीज हार का जश्न नहीं मनाना चाहिए. आखिरकार, हम देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.’
भारत ने टी20 सीरीज जीती
वनडे सीरीज के बाद, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली, जिसे टीम ने 2-1 से जीत लिया. सीरीज का पहला और आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. उस जीत के बाद भी गंभीर ने कहा कि अगर टीम को अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 विश्व कप को जीतना है तो अभी भी लंबा सफर तय करना है. गंभीर ने कहा, ‘टी20 सीरीज अलग थी. हमने सीरीज जीती. इसमें कई सकारात्मक बातें रहीं, लेकिन साथ ही बहुत कुछ सीखने को भी मिला. हम अभी भी उस मुकाम पर नहीं पहुंचे हैं जहां हम तीन महीने बाद पहुंचना चाहते हैं, क्योंकि बड़ी बात सीरीज नहीं, बल्कि विश्व कप है.’
उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि विश्व कप आने तक हम उस स्थिति में होंगे जहां हम विश्व कप से पहले होना चाहते हैं. पहले दिन से यही विचारधारा रही है. मुझे लगता है कि जब मैंने मुख्य कोच का पद संभाला था तब से लेकर अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं आया है.’
ये भी पढ़ें-
IPL खिलाड़ी को विदेश से धमकी भरा कॉल, ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू
IND vs SA Test: मैच का शेड्यूल, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और Live Streaming की पूरी जानकारी

