21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL खिलाड़ी को विदेश से धमकी भरा कॉल, ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू

Vipraj Nigam got Threat calls: IPL क्रिकेटर विप्रज निगम को विदेश से धमकी भरा कॉल आने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया है. एक महिला ने वायरल वीडियो की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की. लगातार अंतर्राष्ट्रीय कॉल से खिलाड़ी और परिवार चिंतित हैं. पुलिस जांच में जुट गई है.

Vipraj Nigam got Threat calls: देश के उभरते क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के युवा खिलाड़ी विप्रज निगम (Vipraj Nigam) उस समय हैरान रह गए जब उन्हें लगातार विदेश से धमकी भरे कॉल आने लगे. कॉल करने वाली एक महिला ने वायरल वीडियो की धमकी देकर न केवल उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की, बल्कि उनकी और उनके परिवार की मानसिक शांति भी छीन ली. रविवार दोपहर हुई इस घटना के बाद विप्रज ने तुरंत पुलिस की शरण ली और नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. लगातार आ रहे कॉल और धमकियों ने इस मामले को और भी गंभीर बना दिया है, जिससे क्रिकेट जगत में भी चिंता का माहौल है.

विदेशी नंबर से आया धमकी भरा कॉल

घटना रविवार की दोपहर के समय हुई जब विप्रज निगम को एक अज्ञात अंतर्राष्ट्रीय नंबर से कॉल आया. कॉल उठाने पर सामने एक महिला थी जिसने उनसे कुछ मांगें रखीं. जब क्रिकेटर ने उसकी बात मानने से इनकार किया, तो उसने तुरंत उन्हें वायरल वीडियो की धमकी दे दी. विप्रज ने कॉल काटकर उस नंबर को ब्लॉक कर दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद एक दूसरे अंतर्राष्ट्रीय नंबर से फिर कॉल आ गया. महिला ने दोबारा धमकी देते हुए कहा अगर तुमने मेरी बात नहीं मानी, तो मैं वीडियो वायरल कर दूंगी. यह लगातार हो रही कोशिशें साफ दिखाती हैं कि कॉल करने वालों का मकसद खिलाड़ी को डराना और मानसिक रूप से परेशान करना था.

लगातार आ रहे अनजान कॉल

विप्रज निगम ने बताया कि धमकी भरे कॉल सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि उनके परिवार को भी परेशान कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से लगातार फोन किए जा रहे हैं. इससे परिवार में दहशत का माहौल बन गया है. विप्रज ने कहा कि यह साफ तौर पर उनकी छवि खराब करने और उनके क्रिकेट करियर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश लगती है. लगातार हो रही डिजिटल उत्पीड़न की इन घटनाओं ने परिवार की चिंता और बढ़ा दी है.

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की

शाम लगभग 4 बजे विप्रज निगम नगर कोतवाली पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारी अब कॉल डिटेल्स, डिजिटल सबूतों और उन अंतर्राष्ट्रीय नंबरों के मूल स्रोत की जांच कर रहे हैं जिनसे खिलाड़ी को कॉल किए गए थे. पुलिस की साइबर टीम भी इस पूरे मामले में शामिल हो गई है और पता लगाया जा रहा है कि कॉल कहां से आए और इन धमकियों के पीछे कौन लोग हो सकते हैं. पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामला प्राथमिकता पर है और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

मानसिक रूप से परेशान है खिलाड़ी

विप्रज निगम के करीबी सूत्रों का कहना है कि लगातार मिल रही धमकियां और ब्लैकमेल के प्रयासों से खिलाड़ी और उनका परिवार काफी तनाव में है. एक युवा खिलाड़ी के लिए यह समय बहुत महत्वपूर्ण होता है और ऐसे उत्पीड़न से उसके खेल पर भी प्रभाव पड़ सकता है. विप्रज ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि उनकी निजी जानकारी का कोई गलत इस्तेमाल न हो और उनकी प्रतिष्ठा सुरक्षित रहे. यह भी बताया जा रहा है कि खिलाड़ी अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर रूप से चिंतित हैं.

साइबर ब्लैकमेलिंग पर फिर उठे सवाल

इस घटना के सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में भी चिंता बढ़ गई है. हाल के समय में खिलाड़ियों को निशाना बनाने वाले साइबर उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग के मामले तेजी से बढ़े हैं. विशेषज्ञ इसे डिजिटल अपराधों की एक नई श्रेणी के रूप में देख रहे हैं, जो खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रभावित कर सकती है. 

ये भी पढ़ें-

सैमसन–जडेजा ट्रेड में बड़ा ट्विस्ट! CSK और RR के बीच IPL इतिहास की सबसे हाई प्रोफाइल डील पर सस्पेंस बढ़ा

IND vs SA Test: मैच का शेड्यूल, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और Live Streaming की पूरी जानकारी

IND vs SA: चोट के बाद पंत की टीम में वापसी, क्या ध्रुव जुरेल प्लेइंग इलेवन से होंगे बाहर!

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel