14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिलीपींस में कालमेगी तूफान का तांडव! सैकड़ों घर मलबे में तब्दील, तबाही के वीडियो देख कांप उठेगी रूह

Philippines Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान कालमेगी ने मचा दी तबाही. अब तक कम से कम 66 लोगों की मौत और सैकड़ों लोग लापता हैं. 130 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाओं ने घर उजाड़े, सड़कें समंदर बनीं. देखें वो डराने वाले वीडियो जिनमें दिखी तबाही की असली तस्वीर.

Philippines Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में तूफान कालमेगी (स्थानीय नाम है टाइफून टीनो) ने वह मंजर दिखाया जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाएं. आसमान से बरसती बारिश, 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हवाएं और घरों को उखाड़ ले जाने वाली लहरें. पूरा इलाका मानो समंदर में समा गया हो. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक कम से कम 66 लोगों की जान जा चुकी है. कई इलाके पूरी तरह से कट चुके हैं.

देश की मौसम एजेंसी PAGASA के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे तूफान ने एल नीडो (पलावन द्वीप) में अपनी आठवीं लैंडफॉल की. इसके बाद यह पश्चिमी फिलीपींस सागर (यानी दक्षिण चीन सागर) की तरफ बढ़ गया. एजेंसी का कहना है कि तूफान अगले 12 घंटों में समुद्र के ऊपर और ताकतवर हो सकता है और अपनी चरम स्थिति में पहुंच सकता है.

Philippines Typhoon Kalmaegi: तेज हवाएं और खतरनाक बारिश

सुबह 11 बजे जारी बुलेटिन के मुताबिक, तूफान की आंख कोरोन, पलावन से करीब 190 किलोमीटर पश्चिम में थी. इस वक्त इसकी हवाओं की गति 130 किमी/घंटा थी, जबकि तेज झोंके 180 किमी/घंटा तक जा रहे थे.PAGASA ने बताया कि यह पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में करीब 20 किमी/घंटा की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.

देश की नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (NDRRMC) ने बताया कि मरने वालों में से 49 लोग सेबू इलाके के हैं. इनमें ज्यादातर की मौत गिरे मलबे, भूस्खलन और बाढ़ के चलते हुई. काउंसिल के अनुसार, सेबू में 13 लोग अभी भी लापता हैं. इसके अलावा नेग्रोस ऑक्सिडेंटल के ला कास्टेला में भी 13 लोग लापता बताए गए हैं.

राहत मिशन के दौरान सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश

राहत कार्य में जुटी सेना पर भी मुसीबत टूट पड़ी. फिलीपींस एयरफोर्स का सुपर ह्यूई हेलिकॉप्टर मंगलवार दोपहर अगुसान डेल सूर (मिंडानाओ द्वीप) में क्रैश हो गया. हादसे में दो पायलट और चार क्रू मेंबर, यानी कुल छह सैनिकों की मौत हो गई. यह हेलिकॉप्टर तूफान प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने के मिशन पर था.

आधिकारिक रिपोर्टों के मुताबिक, अब तक 7.06 लाख लोग तूफान से प्रभावित हुए हैं. इनमें से करीब 3.48 लाख लोगों को सुरक्षित राहत शिविरों में भेजा गया है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि आने वाले 24 घंटों में पलावन और आसपास के इलाकों में 3 मीटर तक ऊंची लहरें और तेज हवाएं चल सकती हैं. तटीय और निचले इलाकों में जानलेवा स्टॉर्म सर्ज का खतरा बताया गया है.

वियतनाम की ओर बढ़ रहा तूफान 

मौसम विभाग ने कहा है कि कालमेगी बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह तक फिलीपींस से निकल जाएगा और वियतनाम की ओर बढ़ेगा. वियतनाम ने अपने छह तटीय प्रांतों में आपात निर्देश जारी कर दिए हैं और पड़ोसी देशों से जहाजों को शरण देने में मदद मांगी है. प्रशासन को आदेश दिया गया है कि बाढ़ नियंत्रण, अलर्ट सिस्टम और जलाशयों की सुरक्षा पर कड़ी निगरानी रखी जाए.

लगातार तूफानों से नहीं मिल रही राहत

फिलीपींस इस साल अब तक 20 चक्रवातों का सामना कर चुका है. सितंबर में सुपर टाइफून रगासा (स्थानीय नाम- नांडो) और टाइफून बुआलोई (स्थानीय नाम- ओपोंग) ने देश को बुरी तरह झकझोरा था. अब कालमेगी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं. याद दिला दें, 30 अक्टूबर को सेबू में आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से यह इलाका पहले ही तबाह हो चुका था. अब इस तूफान ने वहां के लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं. डराने वाले वीडियो आप नीचे देख सकते हैं जिसमें कि सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो में सेबू और पलावन के इलाके पूरी तरह जलमग्न दिख रहे हैं. सड़कें नदी में बदल गईं, घर मलबे में तब्दील हो गए और लोग छतों पर फंसे मदद का इंतजार कर रहे हैं. राहत एजेंसियां और सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं.

ये भी पढ़ें:

पहले मोबाइल गिराया, फिर कॉलर पकड़कर दी धक्का, टोरंटो में भारतीय मूल के युवक पर हुआ हमला, देखें वीडियो 

बांग्लादेश का बड़ा फैसला, इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक की एंट्री पर रोक, सरकार ने कहा- देश में घुसने नहीं देंगे

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel