11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश का बड़ा फैसला, इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक की एंट्री पर रोक, सरकार ने कहा- देश में घुसने नहीं देंगे

Bangladesh Bans Zakir Naik Entry: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस्लामिक प्रचारक डॉ जाकिर नाइक को देश में प्रवेश की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर यह फैसला लिया गया. वहीं इवेंट कंपनी के दावे और भारत के बयान पर भी बांग्लादेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Bangladesh Bans Zakir Naik Entry: भारतीय मूल के इस्लामिक प्रचारक डॉ जाकिर नाइक अब बांग्लादेश नहीं जा पाएंगे. देश की अंतरिम सरकार ने साफ कह दिया है कि उन्हें एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी. यह फैसला मंगलवार को गृह मंत्रालय में हुई कानून-व्यवस्था कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्रालय के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) एम डी जाहांगिर आलम चौधरी ने की. अब सवाल ये है कि आखिर जाकिर नाइक को लेकर इतनी सख्ती क्यों? आइए समझते हैं पूरा मामला क्या है.

भीड़ और सुरक्षा को लेकर चिंता

स्थानीय अखबार Prothom Alo के मुताबिक, बैठक में जाकिर नाइक की संभावित यात्रा पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार, अगर वे बांग्लादेश आते हैं तो बहुत बड़ी भीड़ जुटेगी, और उसे संभालने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की ज़रूरत पड़ेगी. रिपोर्ट में कहा गया कि अगर जाकिर नाइक बांग्लादेश आते हैं, तो वहां बहुत बड़ी भीड़ जुटेगी. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में कानून-व्यवस्था बल की तैनाती करनी होगी. फिलहाल इतनी संख्या में जवानों को वहाँ तैनात करना संभव नहीं है. यानी सरकार को डर है कि उनकी मौजूदगी से कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है.

Bangladesh Bans Zakir Naik Entry: इवेंट कंपनी का दावा

इससे पहले, स्पार्क इवेंट मैनेजमेंट नाम की एक कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर घोषणा की थी कि वह नवंबर के अंत में जाकिर नाइक को बांग्लादेश लाने जा रही है. कंपनी ने लिखा कि स्पार्क इवेंट मैनेजमेंट, डॉ जाकिर नाइक बांग्लादेश टूर 2025 का एकमात्र अधिकृत आयोजक है. यह कार्यक्रम बांग्लादेश सरकार की अनुमति और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से किया जा रहा है.” लेकिन सरकार के ताजा फैसले के बाद यह दावा हवा में लटक गया है.

भारत के बयान पर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हाल ही में एक प्रमुख इस्लामिक विद्वान की संभावित बांग्लादेश यात्रा पर टिप्पणी की थी. इस पर बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एस एम महबुबुल आलम ने एएनआई से कहा कि हमने भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के उस बयान पर ध्यान दिया है, जिसमें बांग्लादेश में एक प्रमुख इस्लामिक विद्वान या धर्मगुरु की संभावित यात्रा का जिक्र किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि हम मानते हैं कि किसी भी देश को, जिसमें भारत भी शामिल है, किसी दूसरे देश से भागे हुए या वांछित व्यक्ति को शरण नहीं देनी चाहिए.

जाकिर नाइक पर भारत में मनी लॉन्ड्रिंग और भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं. वे 2016 से भारत से बाहर रह रहे हैं और इस समय मलेशिया में रहते हैं. भारत सरकार ने उनके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF) पर भी प्रतिबंध लगा रखा है.

ये भी पढ़ें:

अपनी ही राष्ट्रपति की हंसती हुई फोटो नहीं देख सकते चीनी, व्हाइट हाउस ने किया वायरल

और अब शुरू होता है खेल! जोहरान ममदानी की जीत से भड़के ट्रंप, बोले- न्यूयॉर्क को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel