7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

और अब शुरू होता है खेल! जोहरान ममदानी की जीत से भड़के ट्रंप, बोले- न्यूयॉर्क को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी

Trump Reaction Zohran Mamdani New York Mayor Victory: डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत पर पलटवार किया है. ममदानी का सीधा संदेश दिया है कि ट्रंप आप अपनी आवाज बढ़ा लीजिए. जानिए कैसे यह जीत अमेरिका की राजनीति में नई विचारधारा बनाम सत्ता की लड़ाई की शुरुआत कर रही है.

Trump Reaction Zohran Mamdani New York Mayor Victory: अमेरिकी सियासत में नई जंग छिड़ चुकी है. एक तरफ हैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, और दूसरी तरफ न्यूयॉर्क सिटी के नए चुने गए मेयर जोहरान ममदानी. 34 साल के इस युवा नेता ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और जीत के तुरंत बाद ट्रंप को सीधी चुनौती दे डाली. बस फिर क्या था, ट्रंप ने भी देर नहीं की और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा है कि And so it begins! यानी कि और अब शुरुआत होती है!

ममदानी का सीधा वार 

अपनी जीत के भाषण में जोहरान ममदानी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि  डोनाल्ड ट्रंप, मुझे पता है आप देख रहे होंगे. मेरे पास आपके लिए सिर्फ चार शब्द हैं कि आप अपनी आवाज़. बढ़ा लीजिए. वहां खड़ी भीड़ तालियों से गूंज उठी. ये बयान सीधा ट्रंप पर तंज था और यही से सियासी जंग की शुरुआत मानी जा रही है.

Trump Reaction Zohran Mamdani New York Mayor Victory: अब खेल शुरू!

ट्रंप पहले से ही ममदानी के खिलाफ आग उगल रहे थे. उन्होंने चुनाव से पहले चेतावनी दी थी कि अगर ममदानी जीते, तो न्यूयॉर्क सिटी की फेडरल फंडिंग पर रोक लगाई जा सकती है. ममदानी को उन्होंने कम्युनिस्ट लूनेटिक और डिजास्टर वेटिंग टू हैपन तक कह दिया था. चुनाव नतीजों के बाद ट्रंप ने एक और पोस्ट में कहा कि रिपब्लिकन की हार के दो कारण हैं ट्रंप वोट में नहीं थे और सरकार का शटडाउन.

डेमोक्रेट्स की धमाकेदार वापसी

जोहरान ममदानी की जीत के साथ ही डेमोक्रेटिक पार्टी ने तीन बड़े चुनावों में जीत हासिल की है न्यू जर्सी, वर्जीनिया और न्यूयॉर्क. ये जीत ट्रंप के दोबारा सत्ता में लौटने के नौ महीने बाद आई है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, यह डेमोक्रेटिक पार्टी में नई जान डालने वाला पल है.

न्यूयॉर्क को मिला पहला मुस्लिम मेयर

जोहरान ममदानी अब न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम मेयर बन गए हैं. सिर्फ 34 साल की उम्र में उन्होंने इतिहास रच दिया. उन्होंने पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो को हराया. चुनाव में रिकॉर्ड 20 लाख से ज्यादा वोट पड़े, जो न्यूयॉर्क के इतिहास में एक बड़ी बात है. ममदानी ने अपने भाषण में कहा कि वे न्यूयॉर्क में जीवन-यापन के बढ़ते खर्च को खत्म करने के लिए काम करेंगे. उनकी योजना में शामिल हैं किराया फ्रीज, यूनिवर्सल चाइल्डकेयर और निजी क्षेत्र पर सरकारी निगरानी बढ़ाना

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ट्रंप को रोकने की बात नहीं है, बल्कि उन हालातों को खत्म करने की है जिन्होंने उसे ताकतवर बनाया. क्यूमो बोले कि अब उनकी बारी है पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने हार के बाद कहा कि यह उनकी रात है. हमें चाहिए कि हम नई सरकार को सफल होने में मदद करें. हमारा शहर महान है और हमें न्यूयॉर्क के लिए एकजुट होना होगा. हालांकि, जैसे ही उन्होंने ममदानी को बधाई दी, उनके समर्थकों ने बू की आवाजें लगाईं. क्यूमो ने कहा कि यह सही नहीं है. यह हम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:

न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में 1969 के बाद पहली बार हुआ ऐसा, जोहरान ममदानी ने जीतकर रचा इतिहास 

ममदानी ही नहीं एक और भारतवंशी मुस्लिम ने जीता चुनाव, जानें कौन हैं वर्जीनिया की नई लेफ्टिनेंट गवर्नर गजाला हाशमी?

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel