Amit Shah on Delhi Blast: दिल्ली में सोमवार को जोरदार धमाका हुआ. हादसे में 8 लोगों की जान चली गई, 24 लोग घायल हुए है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. इसके बाद वो घटनास्थल पर भी गए. क्या यह एक आतंकवादी हमला था, मीडिया के इस सवाल पर शाह ने कहा “हम सभी पहलुओं को खुला रख रहे हैं और सभी कोणों से जांच कर रहे हैं. यह कहना बहुत मुश्किल है कि घटना का कारण क्या था. जब तक विस्फोट स्थल से बरामद नमूनों का विश्लेषण एफएसएल और एनएसजी की ओर से नहीं किया जाता, तब तक इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. हालांकि, हम किसी भी पहलू को बंद नहीं मानते. हम दृढ़ता के साथ सभी कोणों की जांच करेंगे.”
अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल का किया दौरा
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने लोक नायक जय प्रकाश (LNJP) अस्पताल गए थे. घटना के कुछ घंटों बाद शाह ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ अस्पताल में घायलों से मिले. उन्होंने अस्पताल के कई वार्डों का दौरा किया और घायलों से बातचीत भी की. विस्फोट के तुरंत बाद गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली पुलिस प्रमुख और खुफिया ब्यूरो के निदेशक से बात की थी. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) और फोरेंसिक विज्ञान के प्रमुखों को भी विस्फोट स्थल पर विशेषज्ञ दल भेजने का निर्देश दिया ताकि जांच में सहायता मिल सके और साक्ष्य सबूत किए जा सकें.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिए जांच के आदेश
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट की घटना पर एनएसजी (NSG) और एनआईए (NIA) की टीमों ने एफएसएल (FSL) के साथ मिलकर गहन जांच शुरू कर दी है. आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दिए गए हैं. अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से भी बात की है. उन्होंने कहा “हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे. सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने पेश करेंगे.”
विस्फोट में 8 लोगों की मौत
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम को एक ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में जोरदार विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा गया. विस्फोट में अब तक आठ लोगों की मौत हो गई और कई वाहन जलकर खाक हो गए. शाम के वक्त इलाके में भारी भीड़ थी और विस्फोट के कारण 24 लोग घायल हो गए. घायलों को पास के एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर है.
Also Read: Delhi Blast: दिल्ली धमाके को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, घायलों से मिले अमित शाह, NIA जांच का आदेश

