Delhi Blast: दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को बड़ा धमाका हो गया. विस्फोट के बाद कई वाहनों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि एक कार में धमाका हुआ, जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पुलिस ने बताया कि धमाका इतना जोरदार थी कि आस-पास मौजूद कई वाहन उसकी चपेट में आ गए. वहीं, विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
कई कारों के उड़े परखच्चे
वीडियो में दिख रहा है कि विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि कार के पुर्जे इधर-उधर बिखरे दिखाई दिए. कईयों के परखच्चे उड़ गए. विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को एलएनजेपी (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कई लोगों के घायल होने की सूचना
पुलिस ने बताया कि विस्फोट में कई लोगों के घायल होने की आशंका है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में धमाका हुआ है. विस्फोट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में हुआ. धमाके के बाद मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस धमाके की जांच में जुट गई है.
धमाके में कई लोग हुए घायल
न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के कारण कई घायलों को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया है. अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है. विस्फोट के बाद का मंजर काफी भयावह है. आस-पास जली हुई गाड़ियां नजर आ रही है. पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. दिल्ली में हाई अलर्ट जारी किया गया है.

