Viral Video: सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए कोई नहीं जानता. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक पक्षी अचानक से महिला पर हमला कर देती है. पक्षी का हमला अचानक से हुआ, महिला जब तक कुछ समझ पाती पक्षी उसे चोंच मार चुकी थी. इस अचानक हमले से महिला भी अचंभित हो गई. दरअसल महिला पक्षी के बच्चे को छूने जा रही थी जो पक्षी को पसंद नहीं आया, और अपने बच्चे को बचाने वो सामने आ गई.
पक्षी ने चोंच मारकर किया बुरा हाल
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला नन्हे से पक्षी को अकेला देख दया वश उसके पास चली गई. महिला का इरादा पक्षी को सुरक्षित रखने का था. उसने यह देखा ही नहीं कि नन्हे पक्षी के आसपास ही उसकी मां और अन्य पक्षी मौजूद हैं. बस क्या था, जैसे ही महिला ने बच्चे पक्षी को पकड़ने की कोशिश की, उसकी मां ने फौरन महिला पर हमला कर दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है. हजारों लोगों ने पक्षी के हमले वाले वीडियो को लाइक किया है.
लोगों ने किया लाइक और कमेंट
वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है. इंटरनेट पर वीडियो धूम मचा रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 62 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 400 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘मॉम मोड एक्टिवेटेड.’ एक और यूजर ने लिखा ‘मां अपने बच्चे की रक्षा में हमेशा तैयार रहती है.’ एक और यूजर ने लिखा ‘मां के प्यार के साथ खिलवाड़ मत करो.’
Viral Video: हिरण के लिए मसीहा बनकर आया हाथी, देखता रह गया मगरमच्छ, गजराज ने ऐसे बचा ली जान
‘

