12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Blast पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन, मृतकों के परिजनों के लिए की प्रार्थना

Delhi Blast: भारतीय सीनियर पुरुष टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली में हुए धमाके पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मृतको के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. सोमवार की देर शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में धमाका हो गया, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. एनआईए और पुलिस की टीम जांच में जुटी है.

Delhi Blast: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह उन परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की और कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जानमाल की हानि से वह दुखी हैं. अधिकारियों के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम आठ लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए. पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है और विस्फोट की जांच की जा रही है. गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए. Gautam Gambhir reaction on Delhi Blast prayed for families of deceased

आकाश चोपड़ा ने सुरक्षित रहने की दी सलाह

गौतम गंभीर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘दिल्ली में हुए विस्फोट में हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. मृतकों के परिवारों को शक्ति प्रदान करने और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’ भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी दिल्ली विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्लीवासियों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘सुरक्षित रहो, दिल्ली. संवेदनाएं और प्रार्थनाएं.’ लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए इस विस्फोट से भीषण आग लग गई और कई वाहन इसकी चपेट में आ गए. अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में छह कारें, एक ऑटो रिक्शा और दो ई-रिक्शा जलकर खाक हो गए.

जांच के लिए एनआईए की टीम में मौजूद

10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और शाम 7:29 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. यह हादसा तब हुआ जब एक कार मेट्रो स्टेशन के गेट के पास लाल बत्ती पर रुकी. अधिकारियों के अनुसार, कार धीमी गति से चल रही थी और शाम 6:52 बजे ट्रैफिक सिग्नल पर रुक गई. तभी विस्फोट हुआ. आतंकवाद से संबंधित और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले अन्य अपराधों की जांच करने वाली संस्था राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी घटना के एक घंटे के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गई.

कई शहर रेड अलर्ट पर

इस घटना के बाद महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने विस्फोट के बारे में बताया, ‘घटनास्थल पर कोई गड्ढा नहीं है, इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि यह बम विस्फोट है या नहीं. इसके अलावा, अभी तक किसी भी छर्रे या छर्रे से चोट लगने की सूचना नहीं मिली है, जो बम विस्फोटों में आम है.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रभावित लोगों की मदद अधिकारी कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की.’

ये भी पढ़ें…

Delhi Blast: दिल्ली धमाके को लेकर एक्शन में पीएम मोदी, घायलों से मिले अमित शाह, NIA जांच का आदेश

Red Fort Car Blast: लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका, 8 लोगों की मौत, 24 घायल, कई गाड़ियों में लगी आग, देखें Video

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel