जमीन विवाद. प्राणपुर थाना क्षेत्र के नाथनगर में हुई घटना
Advertisement
भतीजे की खंती मार कर हत्या
जमीन विवाद. प्राणपुर थाना क्षेत्र के नाथनगर में हुई घटना चाचा-चाची व चचेरे भाई को किया आरोपित कटिहार/ प्राणपुर : प्राणपुर थाना क्षेत्र के नाथनगर में चाचा ने जमीन विवाद को लेकर 40 वर्षीय भतीजे की पीट कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व मृतक की […]
चाचा-चाची व चचेरे भाई को किया आरोपित
कटिहार/ प्राणपुर : प्राणपुर थाना क्षेत्र के नाथनगर में चाचा ने जमीन विवाद को लेकर 40 वर्षीय भतीजे की पीट कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची व मृतक की पत्नी का बयान दर्ज कर स्थानीय थाना में हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना के बाबत प्राणपुर थाना में चाचा, चाची व चचेरे भाई के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज पासवान (40) वर्ष पिता स्व रामलाल पासवान का उसके चाचा से 35 कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार को मनोज घर में था.
उसका चेचेरा भाई रमण भी अपने घर आया हुआ था. शाम में चाचा बलराम पासवान, चाची काली देवी व चचेरा भाई रमण छत पर आकर मनोज पर पथराव करने लगा. इससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद सभी छत से आंगन में आ गये और लोहे के रड (खंती) से लहुलूहान पड़े मनोज पर फिर से हमला कर दिया. इससे उसकी स्थिति नाजुक हो गयी. आंगन में हो रहे चीख पुकार को सुन कर निकले परिजनों ने घायल मनोज को प्राणपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
चिकित्सक ने मनोज की गंभीर स्थिति को देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से मनोज को बेहतर इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. केएमसीएच में इलाज के क्रम में सोमवार रात उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा मृतक मनोज की पत्नी का बयान पर स्थानीय थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष संदीप आंनद ने बताया कि मृतक मनोज की पत्नी के बयान पर स्थानीय थाना में हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपित चाचा व अन्य परिजनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल सभी आरोपित घर से फरार हैं.
जमीन व धन के लिए कर दी हत्या
मनोज की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी तथा घर के सभी सदस्य मेडिकल कॉलेज और वहां से सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में पत्नी सहित मनोज की बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक मनोज की पत्नी ज्योति देवी ने बताया कि उसके चाचा वर्षों से उसके हिस्से की जमीन व घर पर कब्जा किये हुए थे.
जब भी मनोज अपने चाचा को कुछ कहता तो वह सभी उसकी पिटाई कर देते थे. इसको लेकर कई आवेदन स्थानीय थाना में भी दिया गया है. ज्योति ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर पांच वर्षों तक न्यायालय में मामला विचाराधीन रहा. इस बीच चाचा व उसके परिजन कई बार मनोज व उसके साथ मारपीट व उसके ही घर से बाहर निकालने का प्रयास करते रहे. पति व पत्नी को इस कदर प्रताड़ित किया कि अंतत: वे सभी मकान व जमीन छोड़ कर निकल गये.
वर्षों तक मामला कोर्ट में विचाराधीन रहा. अंतत: मनोज को सफलता हाथ लगी. न्यायालय ने मनोज के पक्ष में अपना फैसला सुनाया. न्यायालय के निर्देश पर जब मनोज ने अपने चाचा-चाची से अपने हिस्से के मकान को खाली कराने की बात कही तो वह सभी उसके साथ मारपीट करने लगे. कई बार मारपीट की शिकायत प्राणपुर थाना से भी मनोज ने की. इसके बावजूद उसे थाना से न्याय नहीं मिला और पुलिस की उदासीनता के कारण मनोज की पीटकर हत्या कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement