7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार हत्यारोपित गिरफ्तार बसुहार मजदिया में है आरोपित का ससुराल

कुरसेला (कटिहार) : हत्या का फरार आरोपित बेचन सिंह को खगड़िया की बेलदौर व कुरसेला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में गुरुवार को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हत्यारोपित को बेलदौर पुलिस साथ ले गयी. उसकी गिरफ्तारी कुरसेला शहीद चौक से की गयी. आरोपित बेलदौर थाना कांड संख्या 26/18 में छतीस ऋषिदेव की हत्या के […]

कुरसेला (कटिहार) : हत्या का फरार आरोपित बेचन सिंह को खगड़िया की बेलदौर व कुरसेला पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में गुरुवार को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हत्यारोपित को बेलदौर पुलिस साथ ले गयी. उसकी गिरफ्तारी कुरसेला शहीद चौक से की गयी. आरोपित बेलदौर थाना कांड संख्या 26/18 में छतीस ऋषिदेव की हत्या के मामले में प्राथमिकी अभियुक्त है. 17 फरवरी को बेलदौर थाना क्षेत्र के हरलखी चांप पोखर पर मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मनियागाछी वार्ड नंबर नौ निवासी छतीस ऋषिदेव व उसके पुत्र सिंटू कुमार ऋषिदेव को अपराधियों ने गोली मार दी थी. इसमें छतीस ऋषिदेव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.

फरार हत्यारोपित गिरफ्तार…
मामले में मृत के परिजन महेंद्र ऋषिदेव के आवेदन पर बेलदौर थाने में मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र के खांपुर गांव निवासी बेचन सिंह व बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरहर गांव के संतोष मंडल सहित तीन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. हत्यारोपित खांपुर गांव निवासी बचन सिंह का ससुराल कुरसेला थाना क्षेत्र के बसुहार मजदिया के बौकू महलदार के यहां है. पुलिस पकड़ से बचने के लिए वह ससुराल आया हुआ था. बेलदौर पुलिस को इसकी जानकारी मिली,
तो उसने कुरसेला पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर हत्यारोपित बेचन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में कुरसेला थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह व बेलदौर थाना के दयाराम सहित शस्त्र बल शामिल थे. बताया गया कि बेलदौर थाना क्षेत्र के हरलखी चांप पोखर पर हत्या की घटना मखाना खेती व जलकर अधिकार को लेकर हुई थी. हत्यारोपित की गिरफ्तारी के बाद कुरसेला पुलिस ने उसे बेलदौर पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें