गंदगी के बीच जीवन जीने को विवश हैं शहरवासी
Advertisement
नगर निगम के दावे हुए तार-तार शहर में लगी कचरों की भरमार
गंदगी के बीच जीवन जीने को विवश हैं शहरवासी कटिहार : कटिहार नगर निगम के प्रमुख सड़क व चौक-चौराहों पर इन दिनों कचरों व कूड़ा करकट की भरमार लगी है . प्रमुख त्योहार होली में भी नगर निगम द्वारा नियमित रूप से सफाई कर्मियों द्वारा सड़क व नालों की नियमित रूप से सफाई नहीं करवायी […]
कटिहार : कटिहार नगर निगम के प्रमुख सड़क व चौक-चौराहों पर इन दिनों कचरों व कूड़ा करकट की भरमार लगी है . प्रमुख त्योहार होली में भी नगर निगम द्वारा नियमित रूप से सफाई कर्मियों द्वारा सड़क व नालों की नियमित रूप से सफाई नहीं करवायी गयी. इसके कारण होली के त्योहार में भी लोगों को गंदगी युक्त सड़क व नाली से होकर गुजरने को विवश रहे .सड़क के किनारे व सड़क के बीचो-बीच कई स्थानों पर कचरों का अंबार लगा हुआ है. कचरा के दुर्गंध के कारण सड़क से आम लोगों का गुजरना दूर्भर साबित हो रहा है. राहगीर काफी परेशान है, इसके बावजूद नगर निगम नगर निगम व उनकी कार्य एजेंसी नियमित रूप से शहरी क्षेत्रों की सफाई नहीं कर रही है. शहर की फलपट्टी, न्यू मार्केट, सब्जी पट्टी में सड़क के किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है.
कई दिनों से दुर्गंध आना शुरू हो गया है. जिसके कारण आस-पास के व्यवसाय एवं दुकानदारों सहित आम लोगों को नाक पर रूमाल रखना पड़ता है .यही हाल इसी पथ के गुरुद्वारा के समीप का है .गुरुद्वारा के समीप कूड़े का अंबार लगा हुआ है . महेश्वरी एकेडमी स्कूल के समीप, रामकृष्ण मिशन पथ, बिनोदपुर, चौधरी मोहल्ला, हरिगंज चौक ,रामपाडा़, महमूद चौक, महिला कॉलेज रोड, हृदय गंज, द्वारिका राज पथ ,महादेव कौलानी, नया टोला, रामकंठू चौक्, चालीसा हाट, सहित शहरी क्षेत्रों में कचरा का अंबार रहने से लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है.
लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है कचरा
शहर के व्यस्ततम बाजारों में सड़क पर दुर्गंध मारते कचरे राहगीरों समेत आसपास के लोगों के लिए भी परेशानी का कारण बने हुए हैं. ऐसे कचरे शहर के लिए आम दृश्य हैं. ऐसा नहीं है कि इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं है. नगर निगम बाजार समेत शहर के दूसरे हिस्सों से कचरों का उठान करता है बावजूद इसके न्यू मार्केट रोड जैसे अतिक्रमण के शिकार सड़क पर कई दिनों से सड़ांध मारते कचरे राहगीरों एवं आम लोगों का मुंह चिढ़ा रहे होते हैं. ऐसी सड़कों में न्यू मार्केट समेत राजेंद्र प्रसाद रोड, गर्ल्स स्कूल रोड, कर्पूरी मार्केट आदि जगह खास तौर पर शामिल हैं. इन सड़कों पर फलों और सब्जियों समेत बेकार फेंके गए कच्चे सामान सड़ांध मारते रहते हैं लेकिन लेकिन दिन को तो छोड़िए हफ्तों तक इसकी सफाई नहीं हो पाती है. यही कारण है कि लोग ऐसे प्रदूषित आबोहवा में आने जाने रहने के लिए मजबूर हैं
फलपट्टी, न्यू मार्केट, सब्जी पट्टी और शहर की कई कालोनियों में सांस लेना भी मुसीबत
नयी नहीं है समस्या
वर्षों से प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने के बावजूद नतीजा वही जस का तस हो जाता है. दरअसल कचरों की सफाई और उसका उठान नियमित नहीं होने से ऐसी समस्या उत्पन्न होती है. इन कचरों से उड़ते मच्छर और मक्खियां लोगों के स्वास्थ्य को संक्रमित करने में कोई कोर कसर छोड़ती होंगी या लोग सौभाग्यवश इसका शिकार होने से बच जाते होंगे तो अलग बात है.
स्वच्छ कटिहार अभी तक है सपना
केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की स्वच्छता को लेकर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और केंद्र सरकार का स्वच्छ भारत मिशन अभी तक इस शहर के लिए एक छलावा है. पूरे शहर में गंदगी के साथ मच्छरों एवं मक्खियों का नजारा आम है. कचरों के उठान और निपटान को लेकर जो चुस्ती और फुर्ती दरकार है वह दिखाई नहीं पड़ती है. आम लोगों की माने तो यह समस्या संसाधन से ज्यादा इच्छाशक्ति की कमी की है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
इस संदर्भ में नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि तीन दिनों से होली का अवकाश रहने के कारण कुड़ा का उठाव नहीं हो पाया है. सोमवार को आधा से अधिक स्थानों पर कुड़ा का उठाव कर लिया गया है. मंगलवार तक शहरी
क्षेत्र के सभी स्थानों से कुड़ा उठाव कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement