मनिहारी : अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में मैट्रिक परीक्षा हो रही है. मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में विज्ञान की परीक्षा हुई. परीक्षा केंद्र से निकलने पर परीक्षार्थी में विज्ञान की परीक्षा खत्म होने की खुशी दिखायी दे रही थी. मनिहारी के परीक्षा केंद्र कन्या मध्य विधालय प्रथम पाली 243 में से 241 द्वितीय पाली में सभी 303, बेथल मिशन स्कूल में प्रथम पाली में 336 में 332,
द्वितीय पाली में 463 में 462, बीपीएसपी उच्च विधालय में प्रथम पाली में 835 में 828, द्वितीय पाली में 795 में 791, पीएलएसएन बालिका उच्च विधालय में प्रथम पाली में 421 में 417, द्वितीय पाली में सभी 319 परीक्षार्थी शामिल हुए. मनिहारी एसडीओ अरुण कुमार सिंह, एसडीपीओ उमा शंकर प्रसाद सिंह, डीसीएलआर दिनेश कुमार मंडल, कार्यपालक अभियंता सुनील सिंह, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद यादव, पुलिस इंस्पेक्टर रीता कुमारी, थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने दोनों पाली में परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. मनिहारी के सभी चारों परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल और महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.