7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम का होगा कायाकल्प : खेल मंत्री

कटिहार : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर जिला कबड्डी चैंपियनशिप का समापन शुक्रवार को देर शाम हो गया. अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक एवं बालिका वर्ग में लखीसराय, कटिहार, पूर्णिया, जहानाबाद का दबदबा रहा. अलग-अलग वर्ग में इन जिलों के खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया. मेजबान […]

कटिहार : शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंतर जिला कबड्डी चैंपियनशिप का समापन शुक्रवार को देर शाम हो गया. अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक एवं बालिका वर्ग में लखीसराय, कटिहार, पूर्णिया, जहानाबाद का दबदबा रहा. अलग-अलग वर्ग में इन जिलों के खिलाड़ियों ने जीत का परचम लहराया.

मेजबान कटिहार ने अंडर-19 बालिका वर्ग में कांटे के संघर्ष में जीत का खिताब अपने नाम कर लिया. बाद में एक भव्य समारोह में विजेता व उप विजेता टीम को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री ऋषि ने कहा कि खेल के मामले में कटिहार जिला पूरी तरह जीवंत है. डीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बेहतर व्यवस्था की गयी है.

पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी व डीएम की मांग पर उन्होंने कहा कि कटिहार के इस राजेंद्र स्टेडियम का आधुनिकीकरण किया जायेगा. उन्होंने इसके लिए डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जितनी जल्दी हो सके इसका प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजें. राशि की कोई कमी नहीं होगी. राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है. यह स्टेडियम ऐसा होगा जिसमें सभी तरह के विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध रहेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद स्टेडियम के निर्माण में दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह बिहार सरकार भी सबका साथ सबका विकास को मूल मंत्र मानकर हर क्षेत्र में विकास कर रही है. मंत्री ने कहा की कला संस्कृति एवं खेल से उनकी गहरी रुचि रही है. जब उन्हें यह विभाग दिया गया तो और भी ऊर्जा उनके भीतर आ गयी है. खेल संघों के साथ मिलकर बिहार को एक बेहतरीन खेल के रूप में विकसित किया जायेगा.

खेल के विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध: मंडल
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कटिहार जिला के प्रभारी मंत्री सह भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री राम नारायण मंडल ने कहा कि इस तरह का बेहतरीन आयोजन निश्चित रुप से सराहनीय है. उन्होंने कहा कि कटिहार जिला सहित बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुये है. राज्य सरकार उस दिशा में काम कर रही है. लोगों को राहत पहुंचा रही है. खेल के क्षेत्र में बिहार और भी आगे बढ़ेगा. ऊर्जावान खेलमंत्री श्री ऋषि के नेतृत्व में खेल का निरंतर विकास हो रहा है.
कटिहार के चतुर्दिक विकास की दिशा में भी पहल की जा रही है. उन्होंने कहा कि कबड्डी सहित खेल के अन्य प्रतिस्पर्धा में भी खिलाड़ी अपना जौहर दिखाते है. कबड्डी एक पुरानी एवं पारंपरिक खेल है. हाल के कुछ वर्षों में कबड्डी के प्रति लोगों खिलाड़ियों का रुझान बढ़ा है. कटिहार जिला भी कबड्डी के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है.
कटिहार के खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाया है. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, प्रो जगदीश चंद्रा, राम यादव, बब्बन झा के अलावा अधिकारियों में अपर समाहर्ता जफर रकीब, खेल पदाधिकारी रणधीर कुमार सिंह, डीपीआरओ बृजेश कुमार विकल, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक अक्षय रंजन, वरीय उपसमाहर्ता शंकर शरण अधिकारी अधिकारी उपस्थित थे.
सबके सहयोग से सफल हुआ आयोजन: अतिथियों का स्वागत करते हुये डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि राज्य स्तरीय इस टूर्नामेंट के आयोजन में सभी का सहयोग मिला है. पटना सहित अन्य जिले के तकनीकी विशेषज्ञों का भी सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ जीवन के लिए एक बेहतर माध्यम है.
उन्होंने तीन दिनों तक बेहतरीन खेल के प्रदर्शन के लिए विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कटिहार जिला को इस बार में मेजबानी का अवसर मिला. जिला प्रशासन सहित कटिहार जिला वासी ने खिलाड़ियों का खुल कर में मेजबानी की. उन्होंने कहा कि कबड्डी के खेल का इतना बेहतरीन आयोजन निश्चित रूप से सब के प्रयास से ही सफल हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें