निकाला जुलूस-ए-महम्मदी, जतायी दीवानगी जश्न के बीच मनाया गया हजरत महम्मद का जन्मदिननुमाइंदों ने हरा झंडा लेकर शहर में निकाला जुलूस दिया शांति और अमन का पैगाम फोटो नं-19,20,21संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को शहर से लेकर गांव तक हजरत महम्मद के जन्मदिन को जश्न के साथ मनाया गया. मौके पर महम्मद के नुमाइंदों ने शहर में जुलूस निकाल कर अपनी दीवानगी का एहोतराम किया. हरे झंडे लेकर मुसलमान भाइयों ने गांव से लेकर शहर तक जुलूस निकाला तथा महम्मद साहब के पैगाम को जन जन तक पहुंचाने का एलान किया. मौके पर जनता दल गोपालगंज की ओर से जुलूस-ए-महम्मदी का आयोजन किया गया. बताया गया कि जुलूस-ए-महम्मदी अमन और शांति का पैगाम देता है. परवेज आलम ने कहा कि महम्मद साहब की शिक्षा को आम करने की जरूरत है, जिससे समाज में समरस्ता कायम हो तथा उन मोमीनों को तोहफा दिया जाये, जिन्होंने महम्मद साहब के बताये रास्ते पर चल कर समाज में भाईचारे का पैगाम दिया है. मौके पर वजीर आलम भूट्टो, म गालिब, राजू भाई, मौलाना अनवर अली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. वहीं, तिरबिरवा के जानिब मदरसा चिश्तिया अनवारूल कुरआन द्वारा जुलूस-ए-महम्मदी निकाला गया, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरा. मौके पर कहा गया कि आज ही के दिन हजरत महम्मद की पैदाइस हुई थी. इस मुबारक मौके पर उनकी याद में जुलूस का आयोजन किया जाता है. हजरत महम्मद साहब का जन्म 12 रबीउल अव्वल मुताबिक 571 ई में सोमवार के दिन भोरे में मक्का शरीफ में हुआ. उनके आमद से पहले पूरी दुनिया में नफरत की आग फैली हुई थी. उस दौर में हजरत महम्मद साहब आये और इनसान को इनसानियत का पाठ बढ़ाया. पैगंबर इस्लाम ने फरमाया की किसी को दिल न दुखाओ, भूखे को खाना खिलाओ, मुहताज तथा बुजुर्गों की जरूरत पूरी करो. यहां जुलूस-ए-महम्मदी की अध्यक्षता सहिन शाहीद रहमानी, हाफिज सराफत, हाफिज मुतुर्जा, इरफान अली, गुड्डू, एकरामुल हक, नवी हसन, मुन्ना, नौशाद अली, अली जान, महम्मद अली आदि ने किया. वहीं, मांझा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के अनुसार लोहिजरा में मदरसा तेगिया रजाउल उलूम के द्वारा महम्मद साहब की जयंती मनायी गयी. मदरसा हाजा के हाफिज ने बताया कि जुलूस लोहिजरा, आदमापुर, मांझा सहित दर्जनों गांवों में घुमाया गया. इसके अलावा दानापुर, धामापाकड़, कोइनी, लंगटू हाटा, शेख टोली, गुलाम हुसैन टोला, सरेया, धोबवलिया आदि गांवों में भी जयंती का आयोजन किया गया. मीडिया हाउस द्वारा किया गया लंगर का आयोजन मीडिया हाउस द्वारा पैंगबर साहब की जयंती पर शहर के मौनिया चौक पर विशाल लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें आये लोगों को भोजन एवं नाश्ता कराया गया. दीन-दुखियों को भोजन करा कर सामाजिक समरसता कायम करने का प्रयास किया गया. मौके पर मीडिया हाउस प्रबंधक नौशाद अली ने जुलूस में शामिल युवाओं से बाइक पर घूम कर हुडदुंग न मचाने की अपील की. मौके पर असगर अली, अजबूतल्लाह राइन, आजाद राइन, सेबू अली आदि शामिल थे.
BREAKING NEWS
निकाला जुलूस-ए-महम्मदी, जतायी दीवानगी
निकाला जुलूस-ए-महम्मदी, जतायी दीवानगी जश्न के बीच मनाया गया हजरत महम्मद का जन्मदिननुमाइंदों ने हरा झंडा लेकर शहर में निकाला जुलूस दिया शांति और अमन का पैगाम फोटो नं-19,20,21संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार को शहर से लेकर गांव तक हजरत महम्मद के जन्मदिन को जश्न के साथ मनाया गया. मौके पर महम्मद के नुमाइंदों ने शहर में जुलूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement