बगल में पावर हाउस, रोशनी लालटेन का आजादी के बाद अभी तक पकड़ीततवा टोली में बिजली नसीब नहीं विद्युत पावर सबस्टेशन की दूरी महज सौ मीटर ग्रामीणों ने लालटेन जला कर किया प्रदर्शन फोटो नं-15संवाददाता, महम्मदपुर पकड़ी ततवा टोली में चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. यहां के लोगों को आजादी के बाद से आज तक बिजली नसीब नहीं हुई. इस टोला से विद्युत सब स्टेशन की दूरी महज सौ मीटर है. फिर भी ग्रामीण लालटेन की रोशनी के सहारे रहने को विवश हैं. गुरुवार को ग्रामीणों ने लालटेन लेकर व्यवस्था के लिए प्रदर्शन किया. सिधवलिया प्रखंड के एनएच 28 के किनारे झझवां बाजार के पास बसा है. पकड़ीततवा टोली इस गांव में 85 परिवार रहता है, जो अधिकतर अनुसूचित जाति में आते हैं. 30 वर्षों पूर्व झझवा में जब विद्युत सब स्टेशन बना, तब ग्रामीणों में विद्युत व्यवस्था की बड़ी उम्मीद जगी. समय के साथ आसपास के सभी गांवों में बिजली की व्यवस्था हो गयी. लेकिन, पकड़ीततवा टोली के ग्रामीणों को आज भी बिजली आने का इंतजार है. इसके लिए ग्रामीण अधिकारी से लेकर प्रतिनिधि तक गुहार लगा चुके हैं. प्रदर्शन करनेवालों में उमेश दास, विंदा दास, हरेंद्र दास, सुनीता देवी, प्रमीला देवी आदि शामिल थे. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने कहा कि जिले के उन सभी गांवों में विद्युत व्यवस्था के लिए कार्य चल रहा है. जल्द ही बिजली की सुविधा मिल जायेगी.
BREAKING NEWS
बगल में पावर हाउस, रोशनी लालटेन का
बगल में पावर हाउस, रोशनी लालटेन का आजादी के बाद अभी तक पकड़ीततवा टोली में बिजली नसीब नहीं विद्युत पावर सबस्टेशन की दूरी महज सौ मीटर ग्रामीणों ने लालटेन जला कर किया प्रदर्शन फोटो नं-15संवाददाता, महम्मदपुर पकड़ी ततवा टोली में चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. यहां के लोगों को आजादी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement