विधायक ने की स्वास्थ्य सुविधा की पड़ताल रेफरल अस्पताल किया गया औचक निरीक्षणस्वास्थ्यकर्मियों ने भी रखी अपनी-अपनी समस्याफोटो. 12परिचय. रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक जीवेश कुमार साथ में अस्पतालकर्मीजाले . विधायक बनने के बाद जीवेश कुमार ने क्षेत्र में जन समस्या की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है. इस कड़ी में सोमवार को उन्होंने स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. बुनियादी सुविधा का अभाव देख जहां उन्होंने नाराजगी जाहिर की, वहीं इसे दूर करने के लिए प्रयास करने का अाश्वासन भी दिया. वे पूर्वाहृन 10.20 बजे अस्पताल पहुंचे़ निरीक्षण के दौरान दवा की अनुपलब्धता व अस्पताल में फैले कुव्यवस्था को देख वहां उपस्थित प्रभारी डा ग़ंगेश झा एवं अस्पताल प्रबंघक मुजफ्फर नेसार से यह सवाल किया कि ऐसी व्यवस्था में क्या आप अपने बच्चों अथवा अपने परिवारिक सदस्यों का इलाज करवायेंगें . उनके इस प्रश्न पर दोनों खामोश नजर आये. बाद में प्रभारी ने कहा कि उपलब्ध संसाधन में बेहत्तर चिकित्सीय सुविधा देने का प्रयास किया जाता है़ इस क्रम में उन्होंने मरीजों को मुफ्त में दी जानेवाली दवा का अभाव देख वे बिफर पड़े. वार्ड के बाहर फैले पुराने बेड देख विधायक ने उसे अविलंब हटाने को कहा़ उन्होंने कहा कि इस पुराने बेड से वार्ड के अंदर रहनेवाले रोगियों को इंफेक्शन हो सकता है़ उन्हाेंने वहां उपस्थित चिकित्सकों से कहा कि इस प्रखंड की 70 प्रतिशत जनता समान्य से नीचे है. ऐसे में उनके स्वास्थ्य का उचित देखभाल करना यहां पदस्थापित चिकित्सकों का कार्य है़ऑफिस के लिए कमरे के अभाव की शिकायतनिरीक्षण के दौरान अस्पताल में पदस्थापित एक कर्मी राम कुमार ने शिकायत करते हुए कहा कि पीएससी के भवन हटने के बाद रेफरल भवन के रसोई के लिए बने कमरे में ऑफिस चलाना पड़ रहा है़ कमरा छोटा होने की वजह से रखे कागजातों को खोजना काफी मुश्किल हो जाता है़ प्रभारी डा़ गंगेश झा ने बताया कि पोलियो की बैठक के लिए कमरे का अभाव था, इसलिए अस्पताल के कर्मियों के आर्थिक सहयोग से एक हॉल का निर्माण करवाया गया, जिसके छत पर सीमेंट की चादर डाल दी गयी़ इस पर विधायक ने कहा कि गरमी के दिनों इसमें बैठने वाले आपकी एक भी बात समझ नहीं पाते होंगे़एएनएम ने रखी भुगतान की समस्या इस दौरान अस्पताल में पदस्थापित एएनएम अनीता कुमारी ने शिकायत भरे लहजों में कहा कि जब अस्पताल में काम करनेवालों को समय पर वेतन नहीं मिलेगा, तो कोई भूखे रहकर कब तक काम कर सकता है़ उसका कहना था कि किससे शिकायत करें, जब खुद प्रभारी को पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है. तो हमलोगों का हाल उनसे भी खराब है. विधायक श्री मिश्र ने प्रभारी से निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में रहनेवाले कमियों की मांग अपने वरीय अधिकारी से जो करते हैं उसकी एक प्रति मुझे भी दें. अपने स्तर से पूरी व्यवस्था को पटरी पर लाने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी.
BREAKING NEWS
विधायक ने की स्वास्थ्य सुविधा की पड़ताल
विधायक ने की स्वास्थ्य सुविधा की पड़ताल रेफरल अस्पताल किया गया औचक निरीक्षणस्वास्थ्यकर्मियों ने भी रखी अपनी-अपनी समस्याफोटो. 12परिचय. रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक जीवेश कुमार साथ में अस्पतालकर्मीजाले . विधायक बनने के बाद जीवेश कुमार ने क्षेत्र में जन समस्या की ओर अपना ध्यान केंद्रित किया है. इस कड़ी में सोमवार को उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement