लॉज में छापामारी कर पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा
बहादुरपुर : दरभंगा. थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मुहल्ला में शनिवार की रात पुलिस ने एक लॉज पर छापामारी कर तीन जुआरियो को धर दबोचा. इसमें लॉज के मालिक सहित दो अन्य जुआरियो को गिरफ्तार किया गया. साथ ही दो मोटरसाइकिल 4700 रुपये, ताश की सात गड्डी तथा एक पुरिया गांजा का भी बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने पुष्टि करते हुए कहा कि बाबा लॉज के मालिक अललपट्टी निवासी स्व. नागेंद्र नाथ ठाकुर के पुत्र सुधीर कुमार उर्फ बाबा अललपट्टी के ही चंदेश्वर प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार तथा मिल्की चक गांव निवासी अनिसुल रहमान के पुत्र अभीबुल रहमान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
श्री मंडल ने कहा कि दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. जिसका नंबर है (बीआर 7 क्यू- 0644 तथा बीआर 06 एच- 1518) को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार कृष्णापुरी मुहल्ला स्थित बाबा लॉज पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी किया. इस दौरान तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस को देखते ही लगभग आधा दर्जन जुआरी भागने में सफल रहे. कृष्णापुरी लॉज में छापामारी को लेकर पूरे मुहल्ले में अफरा तफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोगों की माने तो उक्त लॉज में जुआ का अड्डा बन गया है. इससे स्थानीय लोगों में हमेशा डर सा बना रहता है.