14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में चिकेन पॉक्स का प्रकोप जारी

बांका: बदलते मौसम ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है. इन दिनों सदर अस्पताल व निजी क्लिनिक में रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अधिकांश इलाकों में लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हो रहे हैं. सदर अस्पताल के शिशु विभाग व मेडिसिन विभाग में सबसे अधिक बीमार बच्चे पहुंच रहे […]

बांका: बदलते मौसम ने लोगों को बीमार करना शुरू कर दिया है. इन दिनों सदर अस्पताल व निजी क्लिनिक में रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अधिकांश इलाकों में लोग चिकन पॉक्स से पीड़ित हो रहे हैं. सदर अस्पताल के शिशु विभाग व मेडिसिन विभाग में सबसे अधिक बीमार बच्चे पहुंच रहे हैं.

चेचक एक वायरल बीमारी है. प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ पी झा ने बताया कि बेलहर के खसिया गांव में करीब 16 लोगों के संक्रमण की जानकारी मिली. गांव पहुंचकर चिकित्सक की टीम ने संक्रमित लोगों में से 5 का बल्ड सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. कुछ लोग इस संक्रमण के पीछे खसरा होने की बात भी कर रहे हैं.

ये हैं लक्षण
पहले सर्दी व बुखार होता है. इसके दो तीन बाद मटर के समान या कुछ छोटे दाने शरीर पर फैलने लगते हैं. ये दाने फूटकर घाव का रूप ले लेते हैं. पूरे बदन में दर्द होने के साथ जलन भी होता है.
इन बातों का रखें ख्याल
बांका के सदर अस्पताल के डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि चिकन पॉक्स आपके घर में किसी व्यक्ति अथवा पड़ोस में किसी को हो जाये, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. अक्सर देखा जाता है कि इस बीमारी के पीछे लोगों में एक अवधारणा है कि यह दैवीय प्रकोप से होता है. ऐसी परिस्थिति में आप और भी परेशानी में पड़ सकते हैं. यह एक प्रकार का संक्रमण है. ऐसी स्थिति में बीमार व्यक्ति को भरपूर परहेज से रखना चाहिए. मसाला व तेल युक्त भोजन से परहेज आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें