झूठ, घृणा, तृष्णा से ओत प्रोत झूठे अहंकार का लेप अधिकांश लोगों के मानस पटल पर बना हुआ है.मनुष्य आधुनिकता व भौतिकतावादी विचारों में घिरा हुआ है.अच्छे बुरे की पहचान धूमिल होती जा रही है. हृदय में राम बसे हुए हैं उन्हें ढूंढने के लिए कहीं परिश्रम करने की जरूरत नहीं है.
BREAKING NEWS
राम जन्म कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
बांका: राम कथा के श्रवण से जीवन सफल हो जाता है. प्रभु का नाम लेने से जीवन के हर मोड़ पर आने वाली बाधाएं सहज ही दूर हो जाती है.यज्ञ समिति विजयनगर के सौजन्य में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा सप्ताह के दौरान अयोध्या के कथावाचक भैया नीरज ने मंगलवार संध्या को श्रद्धालुओं को संबोधित […]
बांका: राम कथा के श्रवण से जीवन सफल हो जाता है. प्रभु का नाम लेने से जीवन के हर मोड़ पर आने वाली बाधाएं सहज ही दूर हो जाती है.यज्ञ समिति विजयनगर के सौजन्य में आयोजित नौ दिवसीय भागवत कथा सप्ताह के दौरान अयोध्या के कथावाचक भैया नीरज ने मंगलवार संध्या को श्रद्धालुओं को संबोधित कर कह रहे थे.
कथावाचक ने राम के बाल काल से लेकर गुरु विशिष्ट की कुटिया में अध्ययनरत राम कथा का वाचन मंगलवार को विजय नगर में आयोजित कथा संध्या सह पूजा अर्चना के दौरान भैया नीरज ने कही. उन्होंने श्रीराम के कण कण में व्याप्त होने पर चर्चा की. बाल कांड की चौपाई का कोकिल स्वर में पाठ सुन कर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement