21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(फोटो नंबर-30,31) परिचय-बच्चों से बात करते प्रमुख ममता देवी,बीइओ संजय कुमार व अन्य, थाली में भोजन दिखाते बच्चे

किसी को चावल किसी को दाल, सब्जी नहींमध्याह्न भोजन में गड़बड़ी को लेकर बच्चों ने जताया आक्रोशथाली में भोजन लिए भवानीपुर प्राथमिकी विद्यालय के बच्चे पहुंचे बीआरसी देव (औरंगाबाद) देव प्रखंड के भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को विद्यालय में हंगामा किया. बच्चों को परोसे जाने वाले […]

किसी को चावल किसी को दाल, सब्जी नहींमध्याह्न भोजन में गड़बड़ी को लेकर बच्चों ने जताया आक्रोशथाली में भोजन लिए भवानीपुर प्राथमिकी विद्यालय के बच्चे पहुंचे बीआरसी देव (औरंगाबाद) देव प्रखंड के भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी को लेकर गुरुवार को विद्यालय में हंगामा किया. बच्चों को परोसे जाने वाले मध्याह्न मंे सिर्फ गड़बड़ी ही नजर आयी. किसी को चावल मिला तो किसी को दाल नहीं, सब्जी का तो नाम ही नहीं था, कुछ बच्चों को मिला तो कुछ को नहीं. इससे आक्रोशित बच्चे विद्यालय के प्रधानाध्यापिका व अन्य शिक्षकों के विरुद्ध जम कर नारे लगाये और अपने अभिभावकों को इसकी सूचना दी. अभिभावक भी इससे आक्रोशित हो गये. दर्जनों की संख्या में बच्चे बीआरसी कार्यालय थाली लेकर पहुंच गये. बीआरसी में बैठे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार व एमडीएम प्रभारी विजय कुमार से इसकी शिकायत की. इसी दौरान सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख ममता देवी व उप प्रमुख मनोज कुमार भी पहुंच गये. छात्रा सलेमु कुमारी, प्रिया कुमारी, खुशी कुमारी, छात्र रवि कुमार, रघु कुमार ने बताया कि मेनू के अनुसार कभी भोजन नहीं मिलता. कभी दाल घट जाता तो कभी सब्जी, कभी-कभी तो नमक व चावल खाकर संतोष करना पड़ता है. बच्चों की शिकायत सुन कर एमडीएम प्रभारी जांच के लिए विद्यालय पहुंच गये. इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि मध्याह्न भोजन में बरती गयी अनियमितता की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी. चाहे प्रधानाध्यापिका ही क्यों न हो. प्रखंड प्रमुख ममता देवी ने कहा कि इस मामले की जांच गंभीरता से होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें