औरंगाबाद (ग्रामीण) : हार पेंशनर समाज की एक बैठक अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में आयोजित की गयी. बैठक में प्रवरण वेतनमान पर गंभीरता से चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान कृष्णदेव नारायण सिंह ने कहा कि वित्त विभाग की अधिसूचना चार मार्च 2014 के आलोक में माध्यमिक शिक्षकों को 24 साल की सेवा पूरी होने पर देय प्रवरण वेतनमान पत्र निर्गत की तिथि से भुगतान करने को कहा है.
बैठक के माध्यम से प्रवरण वेतनमान का भुगतान चार मार्च 2014 के बजाय एक जनवरी 1993 से करने की मांग की है. पेंशनर समाज के लोगों का मानना है कि एक जनवरी 1993 से ही प्रवरण वेतनमान स्थगित है. गोवर्धन यादव ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान प्रारंभिक विद्यालय प्रोन्नति नियमावली 93 के अनुसार 20 प्रतिशत शिक्षकों को देय है, जिसे अभी तक इस जिले में लागू नहीं किया गया है. शिक्षा विभाग के सक्षम पदाधिकारी इस मामले पर ध्यान दे.
बैठक के दौरान बैंक से पेंशनरों को पेंशन राशि प्राप्त करने में होने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की गयी और अलग काउंटर की व्यवस्था एक से 15 तारीख तक पेंशनरों के लिए व्यवस्था की मांग की गयी है. अंत में मदनपुर के मंजराठी गांव निवासी शिक्षक रामपुकार सिंह और कुटुंबा के गोवास निवासी शिक्षक कपिलदेव सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में लक्ष्मण लाल, बालेश्वर प्रसाद सिन्हा, योगेंद्र सिंह, डॉ राजेश्वर सिंह, उपेंद्र पाठक, अवधेश सिंह, मणी पांडेय, शशि भूषण सिंह, देववंश सिंह, महावीर प्रसाद व देवनारायण यादव आदि उपस्थित थे.